यह Earbuds आपके कानों में डीजे जैसे साउंड देंगे, कीमत भी सिर्फ इतनी हैं.

Technology

अगर हमें यह बजट TWS इयरबड्स को खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो इसके बहुत सारे ऑप्शनस मार्केट में उपलब्ध भी हो चुके हैं, पर इनमें से कोई भी ज्यादा प्रॉमिसिंग वाला ब्रॉड नहीं मिल रहा है. जबकि यह OnePlus Nord ने ब्रांडिंग के साथ एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आ गया है. लगभग पिछले साल इस कंपनी ने यह OnePlus Nord Buds 2r को लॉन्च कर दिया था, जब की यह एक बेहतरीन ऑप्शन भी बन जाएगा.

बहुत लंबे समय तक चलने के लिए आपको अगर कोई TWS चाहिए, तो फिर आप इसके बारें में भी विचार किया जा सकता हैं. यह TWS मात्र केवल सिर्फ 2,199 रुपये में ही मिल रहा है. आपको इसके बजट में बहुत सारे ऑप्शन भी मिल रहे हैं, पर जबकि इस के साथ इसमें इसकी एक ब्रैंड वैल्यू भी मिल रही है. अगर आप यह TWS खरीदने चाहते है, तो फिर इसी रिव्यू के जरिए आप सभी को इसके सारे सवालों के जवाब भी देंगे.

OnePlus Nord Buds 2r

इसकी DESIGN और FINISH कैसे होगी :

OnePlus Nord Buds 2r की Simple Design है. इसमें कर्व्ड एज भी मिल रहा हैं, जिससे carry करने बहुत आसान होगी. जबकि, इसका केस थोड़ा मोटा और बॉक्स जैसा है. इन बड्स की साइज बहुत छोटी है, जिसे carry करने में बहुत आसानी होगी और आपको यह बहुत comfortable भी लगेगा .

इन बड्स को Circular Glossy Finish दिया हुआ है, जो एक Touch Response के साथ आएगा. इसके मदद से कुछ Features को कंट्रोल कर सकेंगे. यह बड्स IP55 Rating के साथ आएगा. इसमें तीन अलग साइज के Ear Tips मिलेंगे.

इसकी Performance कैसी होगी :

यह Buds एक Budget Friendly हैं. इसमें Fast Pairing भी मिलेगी, जो बहुत ही अच्छी तरह से काम करेगा. इसमें एक Dual Mike भी है, जो AI Noise Cancellation के साथ आएगा. इसके Charging Case में आपको कोई भी pairing बटन button नहीं मिलेगा. इसमें टाइप-सी की चार्जिंग है. Case में एक LED लाइट भी मिलेगी, जो Battery की level बताएगी.

इसमें 12.4MM का एक Dynamic Driver भी है, जिसमें 20Hz से लेकर 20 हजार तक के Hz की frequency भी offer करेगा. इसमें Dolby Atmos का support भी मिलेगा और यह एक Sound Master Equalizer के साथ भी आएगा. इसमें अलग-अलग Modes को set करने के options भी मिलेंगे. जबकि इसके लिए आपको यह Hey Melody App का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

इसमें आपको बहुत सारे Touch Option मिलेंगे. इसके Glossy Circular Portion पर आपको Single Tap Music plays/pauses, Double Tap Trek Changing के ऑप्शन भी दिए गए है. और इसके अलावा आप यह Voice Assistant को भी activate कर सकेंगे.

अगर हम इसकी Sound Quality के बारें में बात करे, तो इसमें आपको एक समान अनुभव भी मिलेगा. जबकि इसमें बहुत ज्यादा Base नहीं मिलने वाला है, लेकिन इसमें कहीं पर भी इसका आवाज नहीं फटेगा. इसमें आपको बहुत ही बढ़िया अनुभव भी मिलेगा, जो एक बजट Earbuds से उम्मीद होगी.

इसकी Calling Quality कैसी होगी :

OnePlus Nord Buds 2r में आपको बेहतर Calling Quality का अनुभव भी मिलेगा. इसमें कॉल पर बहुत ही अच्छी बातचीत होगी और यह लगभग 10 मीटर तक connect भी रहेगा.

इसमें आपको बहुत ही बढ़िया Battery Life भी मिलेगी. इसके यह Charging Case के साथ आप इसे लगभग 8 घंटों तक इस्तेमाल भी कर सकेंगे. जबकि, calling का इस्तेमाल करने पर इसकी Battery Life थोड़ी से कम जरूर होगी, पर इसके budget के हिसाब से देखा जाए तो यह बढ़िया Battery Life भी provide करेगा.

इसकी Bottom Line क्या है :

इसमें आपको सब कुछ अच्छा नहीं मिलेगा. जबकि इसे इस्तेमाल करते समय हमें कई Minus Points भी मिल गए. जैसा की Charging Case में किसी Pairing Button का ना मिलना. इसमें आप एक ही साथ दो Devices को भी connect नहीं कर सकेंगे. जबकि इसके Battery के मामले में आपको इसकी कोई भी शिकायत नहीं मिल सकती है. हां, पर लेकिन अगर आप बहुत ही ज्यादा Loud Music सुनते होगे, तो फिर शायद यह आपको बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा.

यदि आप इसे सिर्फ 2 हजार रुपयों के budget में हर रोज इसका इस्तेमाल करने के लिए एक ईयरबड्स चाहिए, तो फिर आप चाहे तो इसे खरीद सकते हो. इसमें आपको Noise Cancellation नहीं मिलेगा. लेकिंग calling के समय आपको जरूर AI Noise Cancellation मिल जाएगा. लंबे समय के इस्तेमाल के लिए यह Earbuds एक बढ़िया पर्याय रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े: Poco के 12 GB रैम वाले 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू, ऐसे मिलेगी 3 हजार की छूट

Leave a Reply