Boat Airdopes 381: बेहतरीन साउंड क्वालिटी और ज़बरदस्त फीचर्स के साथ Boat कंपनी के इन-ईयर वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स!

Technology

दोस्तों हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाजार में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने शानदार वायरलेस इयरबड्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर वायरलेस इयरबड्स निर्माता कंपनी मानी जाती है। अगर देखा जाए तो आजकल हमारे भारतीय मार्केट में कई सारी मशहूर कंपनियों ने अपने बेहतरीन वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च किया है। जबकि इसीके चलते हुए यह Boat कंपनी ने अपने इस शानदार इन-ईयर वायरलेस इयरबड्स Boat Airdopes 381 को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Airdopes 381 इयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Airdopes 381 में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

हम अगर इस Airdopes के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करे, तो आपको इन Boat Airdopes 381 इयरबड्स में बढ़िया इमर्सिव एचडी साउंड क्वॉलिटी के लिए 7mm x 2 लयबद्ध गतिशील ड्राइवर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके फ़ास्ट पेयरिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.0+EDR का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। जिससे की आपको सीमलेस कनेक्टिविटी मिले, ताकि कोई भी चीज़ आपका दिन न रोक सके। इसके ब्लूटूथ V5.0 के साथ बेदाग ध्वनि यह सुनिश्चित करती है कि आपको कील की एक बूंद भी स्पष्ट रूप से सुनाई दे सके। जबकि यह वायरलेस ब्लूटूथ इयरफ़ोन संगीत की निर्बाध और सुचारू डिलीवरी के साथ आते हैं। इनमें यूएसबी टाइप-C इंटरफेस के जरिए इसमें रफ़्तार के साथ साथ काफी आसानी से इसका उपयोग होगा, जिससे की आप चार्जिंग के संघर्ष को अलविदा कहोगे।

Boat Airdopes 381 में एर्गोनॉमिक डिज़ाइन हैै।

इसे सर्वोत्तम उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करने और फिट करने के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन और संरचित किया गया है। एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया TWS एयरडोप्स 381 वास्तव में डोप है! इन इयरबड्स में क्लियर फोन कॉल्स के लिए एक बेहतरीन IWP (इंस्टा वेक यन पेअर) तकनीकी भी देखने को मिल जाएगी।

Boat Airdopes 381 में दमदार बैटरी हैै।

हम अगर इस Airdopes 381 में मिलने वाली दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो इन इयरबड्स के केस में लगभग 500mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ साथ इन दोनों इयरबड्स में 50-50mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। हमारे सभी यूजर्स को इन इयरबड्स के जरिए लगभग 20 घंटों तक शानदार नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। इन इयरबड्स के प्रति चार्ज पर 4 घंटे नॉनस्टॉप संगीत के साथ लंबे समय तक निर्वाण से जुड़े रह सकते है। यहांतक की इन इयरबड्स को ASAP™ चार्ज के साथ आप इन्हें केवल सिर्फ 5 मिनट तक की चार्जिंग में 60 मिनटों तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देखने को मिल जाएगा। जबकि यह इयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ इसमें वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंस भी ऑफर करते हैं। जिससे की आप अपने वर्कआउट को केवल सर्वोत्तम ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के साथ स्टाइल कर सकते है।

इन Airdopes की क्या कीमत है :

यदि हम अगर इन इयरबड्स की कीमत के बारें में बात करे, तो हमारे भारतीय बाजार में Boat कंपनी ने इन इयरबड्स की कीमत लगभग 1,599 रुपयों तक रख दी गई है। जबकि इन इयरबड्स को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ इन्हें Amazon से भी खरीदने का बढ़िया ऑप्शन मिल जाएगा। यहांतक की हमारे सभी ग्राहकों को यह टील ब्लू, मिंट ग्रीन, आर्मी ग्रीन, स्पिरिट लाइम, मिंट पिंक और ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े: यह Earbuds आपके कानों में डीजे जैसे साउंड देंगे, कीमत भी सिर्फ इतनी हैं.

Leave a Reply