Boat Airdopes 131: बेहतरीन साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ Boat कंपनी के नए वायरलेस इयरबड्स 1,299 रुपयों में हुए लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स!

Technology

दोस्तों हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाजार में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने शानदार वायरलेस इयरफोन्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर वायरलेस इयरफोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। अगर देखा जाए तो आजकल हमारे भारतीय मार्केट में कई सारी मशहूर कंपनियां ने अपने बेहतरीन वायरलेस इयरफोन्स को लॉन्च किया है। जबकि इसीके चलते हुए यह Boat कंपनी ने अपने इस शानदार वायरलेस इयरफोन Boat Airdopes 131 को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Airdopes 131 के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Airdopes 131 में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

हम अगर इस Airdopes के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करे, तो आपको Boat के इन किफायती वायरलेस ईयरफोन्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट देखने क मिल जाएगा। जबकि यह मार्केट में उपलब्ध इन किफायती विकल्पों में से होगी, और इनमें नया चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाएगा।

हालांकि यह Boat कंपनी ने यह दावा किया है कि, इसमें लगभग 3 घंटों तक चलने वाली बैटरी देखने को मिल जाएगी। जबकि वहीं पर इसके चार्जिंग केस के साथ इन्हें तक़रीबन 15 घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हो। इन इयरफोन्स को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटों तक का समय लग सकता है।

हम अगर इस Airdopes के पेयरिंग के बारें में बात करे, तो Boat के.इन ईयरफोन्स में एक ‘इंस्टा वेक-एंड-पेयर’ का बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाएगा। जिसकी मदद के जरिए पहले से पेयर किए गए स्मार्टफ़ोन को चार्जिंग केस को खोलने पर इंस्टैंट तरीके से इसे पेयर कर सकते हो।

यदि हम अगर इस Airdopes के ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के बारें में बात करे, तो इन ईयरफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। जबकि Boat के Airdopes 131 के हर एक बड में लगभग 13mm के गतिशील ड्राइवर्स देखने को मिल जाएंगे।

हम अगर इस Airdopes के ट्रांसमिशन रेंज के बारें में बात करे, तो इन Airdopes का ट्रांसमिशन रेंज लगभग 10 मीटर तक का है। इन Airdopes में HSP, HFP, A2DP और AVRCP ब्लूटूथ प्रोफाइल का सपोर्ट भी मौजूद होगा।

Boat Airdopes 131 के कलर विकल्प :

हम अगर इस Airdopes के कलर विकल्पों की बात करे, तो इन नए ईयरफोन्स को तीन कलर विकल्प जैसे की ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में खरीद सकते हो।

इन Airdopes की क्या कीमत है :

यदि हम अगर इन इयरफोन्स की कीमत के बारें में बात करे, तो इन इयरफोन्स की कीमत लगभग 1,299 रुपयों तक है। जबकि भारतीय बाजार में इतने ही कीमत में इन ईयरफोन्स का मुकाबला 1,799 रुपयों के Redmi Earbuds S और 1,999 रुपयों के Realme Buds Q से हो रहा है।

यह भी पढ़े: यह Earbuds आपके कानों में डीजे जैसे साउंड देंगे, कीमत भी सिर्फ इतनी हैं.

Leave a Reply