Bajaj, Himalayan का धंदा बिगाड़ रही है Royal Enfield की यह बाइक, 411CC का मजबूत इंजिन शामिल, देखे फीचर्स और कीमत

Automobile

Royal Enfield Scram 411 : भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक का डिमांड पहले से ही है, उसमें बहुत सारी कंपनियां एक से बढ़कर बाइक का निर्माण करके अपना वर्चस्व निर्माण करती है। इसमें भारत में अपना अलग ही नाम बनानेवाली Royal Enfield कंपनी है, जिसके बाइक भारतीय बाजार में ज्यादा पसंद करते है। Royal Enfield ने भारतीय बाजार में एक और बेहतरीन बाइक Royal Enfield Scram 411 नाम से लॉन्च की हैं। यह बाइक भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट और 7 शानदार कलर ऑप्शन के साथ में मिल रही है, उसके साथी इस बाइक को पॉवर देने के लिए 411 सीसी का इंजिन जोड़ा है, जानते है Royal Enfield Scram 411 के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Royal Enfield Scram 411 के Feauters

रॉयल एनफील्ड के इस मजबूत बाइक में बेहतरीन फीचर्स दिए है, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, एयर फिल्टर एलिमेंट और इसके अन्य फीचर में हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टर्न सिंगल लैंप, बल्ब टेल लाइट, (Digital speedometer, digital odometer, digital trip meter, digital tachometer, air filter element,, halogen headlight, bulb turn single lamp, bulb tail light) जैसे फीचर्स दिए है।

यह मोटरसाइकिल 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ मिलती है, उसके साथ ही इस बाइक का कुल वजन 185 किलो का है, साथ ही इस बाइक की सीट हाइट 788 mm की है।

Royal Enfield Scram 411 का Engine

Royal Enfield ने इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 411CC का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन इंजिन दिया है, यह इंजिन 24.31 PS की पावर के साथ 6500 rpm की मैक्स पावर यह इंजिन जनरेट करके देता हैं। साथ ही इसकी मैक्स टॉर्क 32 Nm के साथ 4250±250 rpm की मैक्स टॉर्क इंजिन उत्पन्न करके देता हैं। इस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। यह बाइक 29 किलोमीटर तक का दमदार माइलेज देती है।

Suspensions और Brakes

Royal Enfield ने बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन एंड पीछे की और मोनोशॉक के साथ लिंकेज का सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया हैं. ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें दोनों पहियों पर डब्बल चैनल एब्स के साथ डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।

Royal Enfield Scram 411 की कीमत

Royal Enfield की यह मजबूत बाइक भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट के साथ और 7 कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है, इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2 लाख 43 हजार 873 रूपये हैं, इस बाइक के दूसरे वेरिएंट कि कीमत 2 लाख 45 हजार 903 रूपये हैं, इस बाइक के सबसे महंगे टॉप वेरिएंट की कीमत 2 लाख 49 हजार 963 रूपये हैं। Royal Enfield के इस बाइक का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Himalayan 450, Bajaj Dominar 400 और Meteor 350 जैसे बाइक से हो रहा है।

यह भी पढ़े: मार्केट में भौकाल मचा देंगी Benelli की नई बाइक, 31.8 km माइलेज के साथ 249 सीसी का मजबूत इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply