Audi को चारो खाने चित्त कर देंगी Mercedes Benz की चार्मिंग लुक कार, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते है लग्जरी फीचर्स, जाने कीमत

Automobile

दुनिया बहुत सारी फोर व्हीलर वाली कंपनियां हैं। जो अपने लग्जरी लुक और बेहतरीन फीचर्स और मजबूत इंजिन देकर ग्राहकों के दिलों पर राज करती हैं। वैसेही एक मशहूर कंपनी मर्सिडीज़ हैं जो लग्जरी कार निर्माता कंपनी है और मर्सिडीज़ कंपनी ने विभिन्न स्पोर्ट्स कार को भी लॉन्च किया हैं। ग्राहकों सबसे मजबूत टिकाऊ पसंद गाड़िया पसंद आती हैं इसलिए मर्सिडीज़ कंपनी अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन मॉडल को लॉन्च करनेवाली हैं। यह गाड़ी जल्दी भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। इसलिए आज हम आपको Mercedes GLA Facelift Car नई लग्जरी कार के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Mercedes GLA Facelift Car के बेहतरीन नए फीचर्स

Mercedes के GLA फेसलिफ्ट वेरिएंट में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। मर्सिडीज ने GLA Facelift के बाहरी हिस्से में कुछ थोड़ा बहुत बदलाव किये हुए हैं साथ ही इंटीरियर में कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कार में स्पेक्ट्रल ब्लू कलर स्कीम ने इसका बाहरी लुक और ग्लैमर को बढ़ाया है। GLA वेरिएंट में अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस गो, हैंड्स-फ्री टेलगेट, एक्टिव पार्क असिस्ट, एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल किये हैं। इसलिए यह मॉडल सबसे अलग होनेवाला हैं जो ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएगा।

Mercedes Benz GLA Facelift

GLA Facelift कार का मजबूत इंजिन

Mercedes के नए GLA Facelift कार में इंजिन दो वेरिएंट्स में दिया हैं। इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.3-लीटर इंजन है, जो 160 bhp की पावर और 270 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन है, जो 187 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार के दमदार मजबूत इंजिन के वजह से यह गाड़ी कैसे भी रोड पर पॉवर देने को परफेक्ट हैं।

Mercedes GLA Facelift Car का डिजाइन और इंटीरियर

सबको लग्जरी कार ज्यादा पसंद आती हैं। इसलिए इस कार में इंटीरियर और डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। इसलिए कंपनी ने दावा किया है की यह गाड़ी पुराने वेरियंट से नया वेरियंट काफी लोगों को पसंद आनेवाला हैं। GLA Facelift में नए एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप के साथ नए अलॉय व्हील दिया हैं। इंटीरियर में स्टार पैटर्न डिजाइन के साथ नए इल्यूमिनेटेड ट्रिम हैं। कार की डिजाइन और इंटीरियर के वजह से यह कार बहुत ही शानदार दिखती हैं।

GLA Facelift की कीमत और वेरिएंट्स

Mercedes कंपनी ने इस कार को विभिन्न कीमत और अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। GLA 200, 220d 4MATIC, and 220d 4MATIC AMG. ऐसे वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें GLA 200 की शुरुआती कीमत 50.50 लाख रुपये से 56.90 लाख रूपये है।

यह भी पढ़े: Innova की बत्ती बुझा देंगा Mahindra Scorpio का मॉडर्न लुक,अपडेटेड फीचर्स के साथ मिलेंगा पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत