Mercedes Benz की डिमांड कम कर देंगी Audi की धांसू Car, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ मिलेंगा शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

Automobile

Audi RS5 Avant India : दुनिया में ऑटोमोबाइल का कारोबार तेजी से बढ़ रहा हैं। कई सारी बड़ी कंपनियां हैं जो अपने लग्जरी गाड़ी और बेहतरीन फीचर्स के वजह से काफी पसंद आती हैं। उनमें Audi कंपनी का नाम जरूर आता है। भारत में ही नहीं पूरी दुनिया भर में लोग Audi कंपनी के Cars को बहुत पसंद करते है। ऐसेही में Audi कंपनी भारत के ग्राहकों के लिए भारत में Audi RS5 Avant कार को लॉन्च करने वाली है। शानदार लुक के साथ दमदार इंजिन के साथ यह कार ज्यादा पॉवरफुल होनेवाली हैं। तो जानते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में

Audi RS5 Avant

Audi के RS5 Avant में स्पेसिफिकेशन

Engine : Audi कंपनी ने इस लग्जरी कार में E 2.9 लीटर का 2 Turbo V6 TFSI petrol engine दिया हैं। यह इंजिन 450 bhp की पावर और साथ ही 630 Nm की Torque जेनरेट करेगा। साथ ही यह पावरफुल कार 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

Design : Audi के इस कार को बेहतरीन लुक और शानदार डिजाइन में देखेंगे। Audi ने इस कार को काफी स्पोर्टी डिजाइन में बनाया हैं। साथ ही कार में एंगुलर हैडलाइट, मस्कुलर फ्रंट बम्पर, बड़े एयर इनटेक, LED टेललाइट्स लगाया हैं।

Features : Audi कंपनी के RS5 Avant कार में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। Audi ने इस कार में Matrix LED हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे एक से एक बढ़कर बेहतरीन फीचर्स आपको मिलेंगे।

RS5 Avant कार की भारत में संभावित कीमत और लॉन्चिंग तारीख

Audi कंपनी ने RS5 Avant लग्जरी कार को भारत में अभी तक लॉन्च नहीं किया हैं और साथ ही इस कार की कीमत भारत में कितनी होगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं। लेकिन कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के मिडिया रिपोर्ट के जानकारी अनुसार इस लग्जरी कार की कीमत भारत में एक्स शोरूम 1 करोड़ 13 लाख रुपए तक रहेगी। Audi कंपनी अपनी लग्जरी कार और बेहतरीन लुक और दमदार इंजिन के लिए पुरे दुनिया में प्रसिद्ध हैं। भारत में भी Audi को बहुत लोग पसंद करते हैं इसलिए Audi 2025 तक RS5 Avant को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती हैं।

यह भी पढ़े: Tata के होश उड़ा देंगी Mahindra की खूंखार कार, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply