TVS कि यह बाइक ना पेट्रोल से चलेगी ना इलेक्ट्रिक से, चलेगी Flex Fuel से, भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च ; जानिए पूरी जानकारी

Automobile

TVS Raider 125 Flex Fuel Bike Price In India & Launch Date: TVS कंपनी के बाइक्स की शानदार फीचर्स और इसकी काफी कम कीमत होने पर भारत में बहुत सारे लोग इसे कई ज्यादा पसंद कर रहें है। आज के समय में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए बहुत ही जल्द यह TVS कंपनी भारत में एक नई बाइक TVS Raider 125 Flex Fuel लॉन्च करने वाली है, हमारे आज के इस पर्यावरण के लिए TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाली है।

Flex Fuel टेक्नोलॉजी पे काम करने के लिए यह बाइक TVS Raider 125 Flex Fuel काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जबकि यह बाइक में मात्र 85% एथोनोल और केवल 15% पेट्रोल का मिश्रण होने की वजह से यह चलता है, हमारे पर्यावरण को कम प्रदूषित रखने के लिए यह बाइक बाकी सारे पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है। हम अभी इस TVS कंपनी कि नई बाइक Raider 125 Flex Fuel की Price भारत में क्या है और TVS TVS Raider 125 Flex Fuel Bike Price भारत में लॉन्च होने की तारिक के बारे में जानने वाले है।

TVS Raider 125 Flex Fuel Bike

TVS Raider 125 Flex Fuel Bike की Price भारत में क्या हो सकती है

भारत मोबिलिटी के एक्सपो 2024 में TVS कंपनी ने इस नई TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक को प्रकर्षित किया हुआ है। भारत में हम यदि इस TVS Raider 125 Flex Fuel Price के बारे में हम आप को अगर बता दे, तो इस बाइक के कीमत के बारे में हमें TVS कंपनी के द्वारा किसी भी तरह की कोई भी जानकारी अभ तक नहीं मिल चुकी है। पर जहाँतक हमें कई मीडिया न्यूज रिपोर्टस के जरिए यह बाइक की कीमत के बारे में पता चल चुका है, की भारत में 1,00,000 से लेकर के 1,10,000 के दौरान इस बाइक की कीमत हो सकती है।

इस तारीख को होगी भारत में लॉन्च

पर्यावरण के नजरिए को ध्यान में रखते हुए TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक बाकी सारे पेट्रोल बाइकस के तुलना में यह काफी कम प्रदूषित रख सकता है, भारत में यह बाइक सबसे पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक होने वाला है। हमें TVS कंपनी के और से यह TVS Raider 125 Flex Fuel Price की भारत में लॉन्च होने की तारिक के बारे में तो अभी तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं बताई गई है। पर जहाँतक हमें कई मीडिया न्यूज रिपोर्टस के जरिए पता चला है की यह फ्लेक्स फ्यूल बाइक शायद से हमारे भारत में October 2024 के दौरान लॉन्च होने की संभावना हो सकती है, पर यह बात अभी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं कही जा सकती है।

TVS Raider 125 Flex Fuel की Design के बारें में :

TVS Raider 125 Flex Fuel Bike की अगर Design के बारें में हम बात करें तो इस बाइक में हमें कई सारे अट्रैक्टिव और स्पोर्टी डिजाइनस के बारे में काफी कुछ देखने को मिल सकता है।

इस TVS Raider 125 बाइक को अगर सबसे ज्यादा कुछ अलग बना देता है, वह इसका अट्रैक्टिव ग्राफिक्स के रूप में लाइट Green Colour में लिखा हुआ FFT जो बेहतरीन तरीके से नज़र आता है।

इस बाइक को अगर कुछ स्टाइलिश बना देता है तो वह है इसकी दो महत्वपूर्ण LED लाइट फीचर्स जो बाइक के सामने हमें LED DRLs के रूप में दिखाई देती है, और इसी तरह हमें इस बाइक के पीछे की तरफ LED टेललाइट्स की रूप में भी दिखाई दिया जाता है।

इस Raider 125 Flex Fuel बाइक में हमें Blue, Black और Green के रूप में यह तीनों रंगों को एक ही साथ में देखने भी मिल जाता है। और जहाँतक इस बाइक के व्हील्स के बारें में जानने को मिलता है, तो वहीं इस बाइक में लगाए गए 17″ के Alloy Wheels देखने को भी मिल जाते है।

टीवीएस Raider 125 Flex Fuel की Engine के बारें में :

TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक यह एक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी (FFT) के जरिए काम करता है, जिसके कारण यह बाइक मात्र 85% एथोनोल और केवल 15% पेट्रोल इन दोनों के मिश्रण होने पर चलता है। हमें इस TVS Raider 125 Flex Fuel Engine में 124.8cc की एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को भी मिल जाता है, जो की 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm की Torque जेनरेट करने में सक्षम रहता है।

TVS Raider 125 Flex Fuel की Features के बारें में

हमें TVS कंपनी के तरफ से इस बाइक TVS Raider 125 Flex Fuel की Features में हमें बहुत सारे शानदार और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, गैस-फिल्ड रियर शॉक्स, आगे और पीछे डुअल डिस्क ब्रेक के साथ साथ LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इसकी स्पेशल अलॉय व्हील्स के रूप में कई सारे शानदार और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े: Squid Game Season 2 इस तारीख को होगा रिलीज, जाने पूरी डिटेल्स

Leave a Reply