Innova की हवा टाइट कर देगी Maruti की यह कार, 26kmpl माइलेज के साथ मिलता है बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने फीचर्स.

Automobile

Mumbai : देश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कार बनानेवाली कंपनियां बहुत सारे मॉडल को लेकर बाजार में लॉन्च कर रही हैं। लेकिन बाजार में महँगी गाड़ियां भी हो गई हैं लेकिन ऐसे में कम बजट वाले लोग हैं उनको कार खरीदने पर बजट में दिक्कत आती हैं इसलिए महंगी कार नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे ही कई कंपनी अपने ग्राहकों को बजट में कार बनाकर लॉन्च करते हैं। ऐसे ही मारुती सुजुकी ने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए अपनी सस्ती 7 सीटर कार Maruti Eeco 7 Seater लॉन्च की हैं। इस कार में एकदम ढांसू इंजिन और कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। तो मारुती की इस नई EECO कार में क्या क्या हैं जानते हैं।

Maruti Eeco 7 Seater कार में बेजोड़ मजबूत इंजन

Maruti Suzuki कंपनी के EECO कार में कंपनी ने शक्तिशाली 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81पीएस की पावर और 104.4एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा और शक्तिशाली इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और इंजन सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 72पीएस और 95एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Eeco 7 Seater

EECO 7 कार देगी सुपर माइलेज

Maruti Suzuki कंपनी की EECO कार आपको पेट्रोल मोड पर 16.11 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 26.88 किमी प्रति किलो का माइलेज देगी।

Maruti Eeco 7 Seater कार के बेहतरीन फीचर्स

मारुति सुजुकी कंपनी के EECO कार में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। कार में डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी कंट्रोल लाइनिंग फ्रंट सीट दिया हैं। इसके साथ में ही आपको कार में रोटरी डायल तथा 12 वोल्ट का चार्जर संकिट की सुविधा भी दी गई है। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है की कार में सेफ्टी के लिए डयूल फ्रंट एयर बेग, स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया हैं। ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे।

Maruti Eeco 7 Seater कार की कीमत

मारुति सुजुकी ने अपने नए EECO कार की शुरुवाती कीमत 5.32 लाख रुपये रखी है लेकिन सब चार्ज पकड़ के आपको वो 5.97 लाख पर मिलेगी और मुंबई में इसकी कार की कीमत आपको चार्ज पकड़ के 6.30 लाख में मिलेगी। इस कार टॉप मॉडल की कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और इस कार का मुकाबला महिंद्रा स्कार्पियो, टोयोटा रूमियों, टोयोटा इनोवा इन कारों से है।

यह भी पढ़े: जॉब छोड़कर बने ट्रैवल ब्लॉगर, भारत से मिला राष्ट्रीय पुरस्कार जानिए कौन हैं शख्स

Leave a Reply