Creta की गर्मी उतरने आ गई Maruti WagonR की नई फेसलिफ्ट वर्जन कार, अपग्रेडेड फीचर्स के साथ मिलेगा शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

Automobile

Maruti Suzuki WagonR New Version : भारत में बहुत सारी कार कंपनियां है जो अपने दमदार कार के निर्माण के लिए जानी जाती हैं। उसमें से Maruti Suzuki कंपनी का नाम सामने आता है। ऐसे में Maruti Suzuki ने WagonR हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया है। Maruti Suzuki ने WagonR में इंजिन और डिजाइन को अपडेट किया है। साथ ही 2023 में लॉन्च नई Maruti WagonR मौजूदा पेट्रोल इंजन- 1.0L और 1.2L के साथ ही उपलब्ध करके दी जाएगी। यह कार Creta को ज्यादा टक्कर देनेवाली है। जानते है Maruti WagonR के नए वर्जन के बारे में।

Maruti Suzuki WagonR New Version का पॉवरफुल इंजिन

इस कार में आपको पॉवरफुल इंजिन देखने को मिलेगा। इसमें 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजिन और 1.2-Ltr इंजिन मिलेगा। इसका 1.0Ltr का इंजिन 67 BHP पीक पावर और 89 न्यूटन मीटर ज्यादा टार्क और 1.2L का पेट्रोल इंजिन 90 BHP ज्यादा पावर और 113 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क को जनरेट करेंगा। साथ ही ये 1.0-लीटर इंजिन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिल सकता है। CNG मोड पर इंजिन 57 BHP मैक्स पावर जनरेट कर सकेगा।

Maruti Suzuki WagonR New Version

शानदार फीचर्स

Maruti Suzuki ने WagonR के नए गाड़ी में कई सारे शानदार फीचर्स दिए है। नए WagonR में मौजूदा मॉडल की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी वाला फीचर शामिल किया है, साथ ही 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki ने नए Maruti Suzuki WagonR New Version में Speed ​​Sense Unusual Auto Door, Central locking with keyless entry, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक्ड-आउट बी-पिलर, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे जबरदस्त एडवांस सेफ्टी फीचर्स होंगे।

शानदार माइलेज

कंपनी के जानकारी अनुसार पेट्रोल खाली VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजिन 25.19kmpl की माइलेज देगा। और 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43kpl की माइलेज देगा। साथ में CNG वर्जन में प्रति किलो 34.05km की जबरदस्त माइलेज मिलेगा।

Maruti Suzuki WagonR की कीमत

Maruti Suzuki ने भारत में WagonR हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें इंजिन और डिजाइन को अपडेट किया है। यह कार Maruti Suzuki ने इस WagonR कार की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.38 लाख रुपये रखी है।

यह भी पढ़े: Honda को पानी पीला देंगी Skoda की धाकड़ Car, किलर लुक में स्टैण्डर्ड फीचर्स और शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply