EV बाइक्स सेगमेंट में बाजी मारने आयी Lectrix की Lectrix EV 2.0 Bike, प्रीमियम फीचर्स के साथ 30 हजार किलोमीटर की वारंटी, जाने कीमत

Automobile

Lectrix EV 2.0 Bike : भारतीय ऑटोमोबाइल का बाजार दिन दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। देश में कई सालों से काम करती रही टू व्हीलर कंपनियां है और कई कंपनियां है जो उनका स्टार्टअप कुछ ही सालों से चालू हुआ हैं। उसमें ही 2012 में शुरुआत हुई Lectrix EV भारतीय बाजार में अग्रणी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माताओं में से एक है। देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए ही Lectrix EV ने भारतीय बाजार में नया Electric Scooter लॉन्च कर दिया है।

Lectrix की युवा राइडर्स के लिए खास Lectrix EV 2.0 Bike लॉन्च

देश में सबसे खास करके जो युवा राइडर्स है उनको ऐसी बाइक ज्यादा पसंद आती हैं इसलिए उनकी मांग और जुनून को देखते हुए स्टार्टअप के साथ-साथ देश की प्रमुख कंपनियां भी इलेक्ट्रिक EV में प्रवेश कर रही है। देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ी रोज बढ़ रही हैं। खास करके युवा है वो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। Lectrix EV ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 98 किमी की रेंज देती हैं।

Lectrix EV 2.0 Bike

Lectrix EV 2.0 Bike कंपनी का महत्वपूर्ण परीक्षण

कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दूर के यात्रा के लिए डिजाइन किया है। कंपनी के जानकारी से इसमें एडवांस फीचर्स शामिल किये गए हैं। कंपनी ने एलएक्सएस 2.0 को लॉन्च करने से पहले इसकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता प्रदर्शित करने के लिए लगभग 1.25 लाख किमी का परीक्षण किया गया है। इस परिक्षण के दौरान कोई भी समस्या निर्माण नहीं हो गई हैं। कंपनी ने दवा किया है की LXS 2.0 स्कूटर ज्यादा सफर के लिए बहुत अच्छा गाड़ी हैं।

Lectrix LXS 2.0 के स्कूटर के फीचर्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.3 किलोवाट बैटरी पैक द्वारा संचालित है। लेक्ट्रिक्स बताया है बैटरी पैक फुल चार्ज पर 98 किमी तक चलेगी। LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड काफी अच्छी होगी। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 25 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस मिलेगा, 90/110 फ्रंट और 110/90 रियर 10-इंच टायर, फॉलो-मी हेडलैंप फंक्शन मिलेंगे। साथ ही लेक्ट्रिक्स LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3 साल / 30 हजार किलोमीटर की वारंटी देगा साथ ही इस इलेक्ट्रिक मॉडल में एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम, इमरजेंसी एसओएस के साथ कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Lectrix LXS 2.0 की कीमत और बुकिंग

जो ग्राहक Lectrix LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद करते है वो कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। इस कंपनी के पास पहले से ही 10 हजार से ज्यादा ग्राहक जुड़े हैं, इसलिए कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की लोकप्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत की बजट में लॉन्च किया हैं। इसकी कीमत 79,999 शुरुवाती की कीमत होगी। उसको आप 3 घंटे में चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Ola को गोला खिलाने आ गयी Kinetic e-Luna दमदार इंजन के साथ तगड़ा माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स

Leave a Reply