Yamaha की हवा निकाल देंगी Kabira Mobility की KM3000 बाइक, 201KM रेंज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत

Automobile

Kabira Mobility E Bike : भारत देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता ज्यादा बढ़ रही हैं। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर नए स्टार्टअप भी भारत में उभर रहे हैं। भारत में इस क्षेत्र में काम करनेवाली कंपनी है वो इलेक्ट्रिक बाइक के निर्माण में ज्यादा लगी हैं। इसमें ही भारत की गोवा स्थित ईवी स्टार्टअप कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च किया हैं। Kabira Mobility ने बनाये हुए KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक जो EV प्रेमी हैं उनके लिए लॉन्च किया हैं। यह बाइक ने भारत के बड़े बड़े कंपनियों की पुंगी बजाई हैं। जानिए इस इलेक्ट्रिक दो बाइक के बारे में

KM3000 और KM4000 बाइक की बुकिंग चालू

Kabira Mobility ने बनाई हुई इस दोनों बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। जो भी ग्राहक इस बाइक को पसंद करते हैं वो ग्राहक ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। फिर इसके बाद कंपनी कबीरा मोबिलिटी KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक की टेस्ट राइड का बड़ा मौका भी दे रही है।

Kabira Mobility E Bike

Kabira Mobility E Bike के फीचर्स

Design : कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक को फॉक्सकॉन के सहयोग से विकसित किया गया है। दोनों ई-बाइक में Aluminium Core Hub मोटर पावरट्रेन दी गई है। इसकी दोनों बाइक की डिजाइन में पहली बाइक KM3000 पूरी तरह से फेयर्ड मोटरसाइकिल है, दूसरी बाइक को KM4000 को कंपनी ने स्ट्रीट फाइटर के जैसी डिजाइन करके बनाया है।

बाइक्स एक ही डायमंड स्टील ट्यूब फ्रेम के साथ आती हैं। इनमें शोवा-निर्मित टेलीस्कोपिक फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, 17 इंच के व्हील दिए हैं साथ ही एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और ऑनबोर्ड चार्जर के साथ एक मॉड्यूलर बैटरी पैक दी गई है।

Battery : कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में 4.1 kWh और 5.15 kWh बैटरी पैक लगाया है। आप वेरिएंट के आधार पर मानक या वी बैटरी पैक का विकल्प भी चुन सकते हैं।

Kabira Mobility E Bike की प्रति घंटा रेंज

गोवा स्थित स्टार्टअप कबीरा मोबिलिटी कंपनी की दोनों KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक का स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगा यह बाइक प्रति घंटा 120 किलोमीटर की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम होगी । यह दोनों इलेक्ट्रिक बाइक 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 192 Nm का टॉर्क पैदा करती है। फुल चार्ज पर आप इस बाइक को 201 किलो मीटर तक चला सकते हैं।

बाइक की Ex Showroom भारत में कीमत

कबीरा मोबिलिटी ने भारत के KM3000 की 1.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत। और KM4000 को 1.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर आप देश की नई स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी के नए दो इलेक्ट्रिक बाइक KM3000 और KM4000 मॉडल की टेस्ट राइड करना चाहते हैं, तो आपको कबीरा मोबिलिटी के डीलर नेटवर्क से संपर्क करें। और जो भी ग्राहक इस बाइक को पसंद करते हैं वो ग्राहक ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Activa और Yamaha को धूल चटाने आयी TVS की स्पोर्टी लुक बाइक, 42kmpl माइलेज की साथ मिल रहा कड़क इंजन, जाने कीमत

Leave a Reply