100000 बाइक बेचकर इस कंपनी ने देश में रचा इतिहास! इस मौके पर ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर चालू

Automobile

Joy e-bike India : भारत में ही नहीं दुनिया भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का कारोबार बहुत बढ़ गया हैं। दुनिये में बहुत सारी कंपनियां है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने को प्राधान्य दे रहे हैं इसका कारण ही ऐसा कुछ है की आज के वक्त में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सबसे ज्यादा मांग हैं।

ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Joy e-bike कंपनी है। उनके कंपनी ने देश में 1 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बेचने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी का दावा है कि भारत में अब तक 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके हैं। कंपनी ने वडोदरा के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से लाख Mihos यूनिट को सेल किया हैं।

2016 में शुरू हो गई कंपनी

देश में 2016 में इस कंपनी ने इस क्षेत्र की शुरुवात इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च के साथ शुरू की थी। साथ ही यह BSE पर Wardwizard सबसे पहले लिस्ट होने वाली EV कंपनी है। फिर उसके बाद में कंपनी ने 2018 में अपना पहला लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Butterfly लॉन्च किया।

2018 से अब तक कंपनी के 120 से अधिक एक्सक्लुज़िव शोरूम डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क के साथ पोर्टफोलियो में कुल 10 मॉडल्स की स्कूटर शामिल हैं। इन 10 मॉडल्स में हाई-स्पीड और लो-स्पीड वेरियंट्स की स्कूटर भी शामिल हैं। कंपनी का कहना है उनका देशभर में 750 से ज्यादा टचपॉइन्ट का नेटवर्क है। इसलिए उनकी कंपनी तेजी से बढ़ रही हैं।

Joy E-bike कंपनी द्वारा इस बड़ा उपलब्धि को हासिल करने पर वार्ड विझार्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक यतिन गुप्ते ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों और स्टेक होल्डर के प्रति दिल से आभारी हैं जिन्होंने अपना हमें सपोर्ट बनाए रखा है। इसके चलते Wardwizard Innovations ने देश में टू-व्हीलर कैटिगरी में अपनी लीडरशिप बनाई रखी है।’

Joy e-bike

Joy E-bike के ऑफर्स और लाभ

इस कंपनी ने देश में सिर्फ 6 साल में ही 1 लाख वाहन बेचने की उपलब्धि हासिल की हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के इस मौके पर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई सारे शानदार ऑफर्स भी पेश किए हैं। कंपनी की EV स्कूटर खरीदने वाले ग्राहक Joy e-bike पर बेहतरीन लाभ और फ्री इंश्योरेंस पा सकते हैं।

कंपनी का यह ऑफर्स देशभर में 31 मार्च, 2024 तक ही जॉय ई-बाइक डीलरशिप पर ले सकते हैं। Joy E-bike कंपनी ने अपने ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी जारी किए हैं. इन ऑफर्स में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स Mihos, Wolf+ and Gen Next Nanu+ पर रु 30,000 तक के डिस्काउन्ट और फ्री इंश्योरेन्स की घोषणा भी की है.

Wardwizard ने इस उपलब्धि पर अपनी पहला हाइड्रोजन-पावर्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का कॉन्सेप्ट भी लॉन्च किया हैं । साथ ही कंपनी ने Joy e-rik ब्रैंड नाम से इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लॉन्च भी किया हैं।

यह भी पढ़े: लड़कियों के दिलो पर राज करेगी Bajaj की यह बाइक, किलर लुक में तगड़ा माइलेज और अपडेटेड फीचर्स, देखे कीमत

Leave a Reply