KTM के चारों खाने चित्त करने आयी Bajaj की किलर लुक बाइक, 44 kmpl माइलेज के साथ मिलता है पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

Automobile

दोस्तों, हम आपको यह बता दे की, टू व्हीलर मार्किट की सबसे बड़ी मशहूर बजाज कंपनी अब सिर्फ कुछ ही समय में अपनी एक नई बाइक को लॉन्च करने वाली है। इस नई बाइक का नाम Bajaj Pulsar NS250 है जो बहुत जल्द ही लॉन्च होगी। जबकि इस बाइक में आपको एक से बढ़िया एक बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। आईए हम अब इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानेंगे।

Bajaj Pulsar NS250 बाइक के बेहतरीन फीचर्स

जहांतक हम अगर इस Bajaj Pulsar NS250 बाइक की बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो इस बाइक में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स मिल जाएंगे। इस बाइक में USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है। जबकि इसके साथ आपको इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS मिलेंगे। और अगर हम इस NS250 के डायमेंशन के बारें में बात करे, तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर तक का है। वहीं, पर इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर तक का है। इसमें इसकी सीट की ऊंचाई लगभग 795 मिलीमीटर तक की है।

Bajaj Pulsar NS250 Bike

Bajaj Pulsar NS250 बाइक का दमदार इंजन

यदि हम इस बाइक के इस शक्तिशाली इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस बाइक में तकरीबन 248.7 CC तक का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने वाला है। इसमें यह इंजन 31 PS की ताकत और 27 NM तक का पीक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा। जबकि आपको इस बाइक के इंजन में 6-स्पीड का ट्रांसमिशन भी मिल जाएगा।

Bajaj Pulsar NS250 बाइक की कीमत

जहांतक हम अगर इस बाइक की कीमत के बारें में बात करे, तो दरअसल इस नई बाइक की कीमत तकरीबन 1.60 लाख से लेकर लगभग 1.70 लाख रुपयों तक होगी। जबकि लॉन्च हुए बिना ही इस बाइक का Yamaha R15, KTM, Duke जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला होगा।

यह भी पढ़े: Hero का बैंड बजा देंगी Bajaj की चमचमाती बाइक, 51kmpl माइलेज और दमदार इंजन के साथ झक्कास फीचर्स, देखे कीमत

Leave a Reply