Innova की बत्ती बुझा देंगा Mahindra Scorpio का मॉडर्न लुक,अपडेटेड फीचर्स के साथ मिलेंगा पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

Automobile

Mumbai : भारत और दुनिया के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कही सारी कंपनियां हैं। भारत में भी इनमें से एक Mahindra कंपनी हैं जो SUV गाड़ी बनाने के लिए भारत में अलग ही पहचान हैं। महिंद्रा की हर SUV गाड़ी ग्राहकों को बहुत पसंद आती हैं। इसलिए महिंद्रा आनेवाले दिन में अपने एसयूवी में कुछ ना कुछ बदलाव करती हैं। कंपनी ने Scorpio Classic को नए अवतार में लॉन्च किया है। Mahindra Scorpio के फीचर्स एयर इंजन के बारे में बताते है।

Mahindra Scorpio Classic के बेहतरीन फीचर्स

नए Mahindra Scorpio में एलईडी टेल लैंप, दूसरी लाइन के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स दिए हैं, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी Power Window, सेंटर कंसोल पर स्विच, LED टेल लैंप को भी दिया हैं, 17 इंच के स्टील के पहिये दिए हुए हैं, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे दमदार फीचर्स इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे।

Mahindra Scorpio Classic

Mahindra Scorpio Classic का शक्तिशाली इंजिन

इस कार में 2.2- लीटर डीजल इंजिन दिया गया है। महिंद्रा कंपनी ने यह इंजिन Scorpio एन में भी दिया है. यह इंजिन 132PS की पावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क आउटपुट देता है। Mahindra Scorpio में इस इंजिन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट मिल जाता है।

Mahindra Scorpio Classic इस कलर में उपलब्ध

यह कार क्लासिक पांच रंगों में मिलेगी, पर्ल व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, डीसैट सिल्वर और नेपोली ब्लैक इस कलर में आपको मिलेगी। यह गाड़ी में 7-और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगा।

Mahindra Scorpio Classic की कीमत

Mahindra Scorpio को आप दो वेरिएंट S और S11 में आप खरीद सकते हैं। मुंबई में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.59 लाख से शुरू होती है। सबसे सस्ता मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एस है और टॉप मॉडल महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एस11 7cc है। इसकी कीमत 17.35 लाख रूपये हैं। मुंबई में ऑन रोड सस्ता मॉडल करीब 17 लाख, टॉप मॉडल 21 लाख तक मिलेगी। दिल्ली में इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होगी, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक होगी। Mahindra Scorpio बेस मॉडल आपको ऑन रोड करीब 15.81 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। टॉप मॉडल की कीमत ऑन रोड करीब 20.64 तक मिलेगी।

यह भी पढ़े: भारत का 10 वी पास लड़का चीन में जाकर वेटर से बना 10 रेस्टोरेंट का मालिक!

Leave a Reply