KTM को धूल चटाने आयी Hero की Sporty लुक बाइक, शक्तिशाली इंजिन के साथ 56.5 kmpl का जबरदस्त माइलेज, जाने कीमत

Automobile

Hero Passion XTEC Bike : देश के ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी बढ़ गई हैं। कई सारी टू व्हीलर कंपनीयां है वो अपने नए बेहतरीन फीचर्स और डैशिंग लुक के साथ नई बाइक को अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च करती हैं। भारत में शुरुवात से ही ग्राहकों के दिलो पर राज करनेवाली Hero Honda कंपनी हैं। देश के अन्य कंपनी के होश उड़ाने Hero मोटर्स एक और अपनी बहुत पसंदीदा बाइक Hero Passion को नए स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया हैं। यह बहुत ही मजबूत इंजिन और माइलेज देनेवाली बाइक है। ऐसी बाइक को आप खरीदना चाहते हैं तो यह Bike आपके के लिए अच्छा विकल्प हैं। जानिए इस बाइक के फीचर्स के बारे में।

New Hero Passion XTEC Bike में शानदार फीचर्स

Hero Honda कंपनी ने अपने New Hero Passion XTEC बाइक में काफी सारे आधुनिक फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में आपको डिस्प्ले पर ही एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट जैसी सुविधा को प्राप्त करेंगे, साथ ही बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Hero Passion XTEC Bike

New Hero Passion XTEC Bike में मजबूत इंजिन

Hero Honda कंपनी ने New Hero Passion XTEC बाइक में मजबूत शक्तिशाली इंजन दिया हैं। इस बाइक में 113.2 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो की 9 बीएचपी की शक्ति और 9.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसलिए यह बाइक भारत के कच्चे पक्के रास्ते पर चलाने को कोई दिक्कत नहीं होगी।

New Hero Passion XTEC में जबरदस्त माइलेज

Hero Honda कंपनी की यह बाइक जबरदस्त माइलेज देगी, क्योंकि शक्तिशाली इंजिन की वजह से बाइक 56.5 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।

New Hero Passion XTEC की सस्ती कीमत

Hero मोटर्स देश में अपनी बहुत पसंदीदा सस्ती बाइक के लिए पहचानी जाती है, इसलिए भारत में इनके सब गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस शानदार बाइक की शुरुआती कीमत 81,038 रूपए होगी और टॉप मॉडल की कीमत 85,438 रूपए होगी।आप भी Hero की बाइक पसंद करते हैं , और खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार लुक और जबरदस्त माइलेज वाली कम बजट की बाइक अच्छा विकल्प हैं।

यह भी पढ़े: Audi को चारो खाने चित्त कर देंगी Mercedes Benz की चार्मिंग लुक कार, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते है लग्जरी फीचर्स, जाने कीमत

Leave a Reply