30 घंटो की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च होगा Nothing का इअरबड्स! देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Nothing Ear 3 Earbuds : स्मार्ट दुनिया में सब लोग स्मार्ट होना चाहते है, अपना स्टाइल थोड़ा अलग करना चाहते है, इसलिए सबके पास स्मार्टफोन रहता है और सफर के दौरान कोई मनपसंद सॉन्ग सुनने के लिए या फिर गाड़ी चलाते समय बात करने के लिए आज कल बहुत लोग इअरबड्स का इस्तेमाल करते है. इस बीच आप भी एक नया इअरबड्स लेने की सोच रहे है, तो Nothing कंपनी लंडन की गैजेट्स निर्माता कंपनी है जो भारत Nothing Ear 3 के नाम से इअरबड्स लॉन्च करनेवाली है। इसके लीक्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार इसमें IP54 रेटिंग्स और 480mAh का मजबूत बैटरी मिलेगा जो सिंगल चार्ज करने पर पुरे 30 घंटे टाक चलेगा। जानते है इस Nothing Ear 3 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Specification

Nothing कंपनी का यह इअरबड्स IP54 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ मिलेगा, यह 20 मीटर पानी के गहराई तक गिरेगा तो उसे कुछ नहीं होगा। इसमें ब्लूटूथ 5.3, USB, वौइस् असिस्टेंट और माइक्रोफोन जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें गेम मोड मिलेगा, जिससे कोई भी गेम खेलते टाइम ऑडियो डिले नहीं होगा। इस इअरबड्स 480mAh के मजबूत बैटरी होगी जो सिंगल चार्ज करने पर कम से कम 30 घंटो तक बैकअप देगी।

Nothing Ear 3 के Features

Sound : Nothing कंपनी के इस इअरबड्स में 14.2mm का बड़ा ड्राईवर मिलेगा, इससे इअरबड्स कम से कम 20Hz और ज्यादातर 20KHz का ध्वनी प्रदान करेगा।

Battery : Nothing कंपनी के इस इअरबड्स में 480mAh के बड़ा लिथियम पॉलिमर का बैटरी देखने को मिलेगा। जिसे एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 30 घंटो तक बैटरी लाइफ रहेगी। साथ ही यह इअरबड्स फास्ट और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

इस इअरबड्स में आपको टच कंट्रोल्स दिए जायेंगे, जिससे Play/Pause, गाने को चेंज करना और वॉल्यूम अप/डाउन कर सकते है। Nothing Ear 3 में ब्लूटूथ 5.3 और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन मिलेगा।

Nothing Ear 3 लॉन्च तारीख और कीमत

टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स के जानकारी अनुसार Nothing कंपनी अपने Nothing Ear 3 इअरबड्स भारत में 18 अप्रैल 2024 को लॉन्च करेगी, साथ में यह इअरबड्स की यह तीन कलर ऑप्शन के होगा, जिसमे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर शामिल होंगे, इस इअरबड्स की संभावित कीमत 8 हजार 999 से शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इअरबड्स लेने का सोच रहे है तो आप Nothing Ear 3 इअरबड्स खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: यह वायरलेस हेडफोन सिंगल चार्ज पर पुरे 43 घंटे चलेगा, देखे कीमत

Leave a Reply