Boat Airdopes 141: बेहतरीन साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ Boat कंपनी के नए वायरलेस इयरबड्स 1,699 रुपयों में हुए लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स!

Technology

दोस्तों हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाजार में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने शानदार वायरलेस इयरफोन्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर वायरलेस इयरफोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। अगर देखा जाए तो आजकल हमारे भारतीय मार्केट में कई सारी मशहूर कंपनियां ने अपने बेहतरीन वायरलेस इयरफोन्स को लॉन्च किया है। जबकि इसीके चलते हुए यह Boat कंपनी ने अपने इस शानदार वायरलेस इयरफोन Boat Airdopes 141 को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Airdopes 141 के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Airdopes 141 में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

हम अगर इस Airdopes के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करे, तो आपको इन Boat Airdopes 141 ANC इयरबड्स में बढ़िया साउंड क्वॉलिटी के लिए 8mm के गतिशील ड्राइवर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके फ़ास्ट पेयरिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा। जबकि इस ऑडियो वियरेबल में 32dB तक का बेहतरीन ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा। ऐसे में इस ANC फीचर के चलते हमारे सभी यूजर्स को इन इयरबड्स के साथ एक बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिल जाएगा। और बैकग्राउंड नॉइस के चलते इसके कॉलिंग एक्सपीरियंस पर किसी भी तरह का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

Boat Airdopes 141 में बेहतरीन टच कमांड्स कंट्रोल हैै।

यदि हम अगर इस Airdopes 141 के टच कमांड्स के कंट्रोल के बारें में बात करे, तो इन Boat इयरबड्स को टच कमांड्स के माध्यम से इसे कंट्रोल करने का बढ़िया ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। हालांकि इन इयरबड्स में क्लियर फोन कॉल्स के लिए एक बेहतरीन ENx तकनीकी के साथ इसमें चार माइक्रोफोन्स देखने को मिल जाएंगे। जबकि हमारे सभी यूजर्स को सपनी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से इसमें दो EQ मोड्स-बैलेंस्ड और सिग्नेचर में से चुनने का एक बढ़िया ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। यहांतक की सारे गेमर्स के लिए इसमें एक लो लेटेंसी ‘BEAST मोड’ देखने को मिल जाएगा। जिसमें सिर्फ केवल 50ms लेटेंसी ऑफर करेगा।

Boat Airdopes 141 में दमदार बैटरी हैै।

हम अगर इस Airdopes 141 में मिलने वाली दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो आपको इन इयरबड्स के केस में लगभग 600mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ साथ इन दोनों इयरबड्स में 30-30mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। इनका ऐसा दावा है कि, हमारे सभी यूजर्स को इन इयरबड्स के जरिए लगभग 42 घंटे तक का बेहतरीन म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। जबकि यह इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ इसमें स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंस भी ऑफर करते हैं। जिससे की वर्कआउट करते समय भी इसके खराब होने का बिलकुल भी डर नहीं रहेगा।

इन Airdopes की क्या कीमत है :

यदि हम अगर इन इयरबड्स की कीमत के बारें में बात करे, तो हमारे भारतीय बाजार में Boat कंपनी ने इन इयरबड्स की कीमत लगभग 1,699 रुपयों तक रख दी गई है। जबकि इन इयरबड्स को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ इन्हें Amazon से भी खरीदने का बढ़िया ऑप्शन मिल जाएगा। यहांतक की हमारे सभी ग्राहकों को यह इयरबड्स ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर के विकल्पों में खरीदने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े: itel कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Earbuds, आवाज सुनकर नाचने लगोगे

Leave a Reply