2GB रैम, 32GB स्टोरेज वाला Google का नया तगड़ा स्मार्टवॉच जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Google Pixel Watch 3 : Google कंपनी ने टेक बाजार में स्मार्टफोन के बाद स्मार्टवॉच में विस्तार बढ़ाना शुरू किया है। Google के स्मार्टफोन दिखने में काफी शानदार और तगड़े फीचर्स वाले रहते है इसलिए गूगल के स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद करते है। Google कंपनी अब भारत में एक तगड़ा स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है, गूगल भारतीय मार्केट में Google Pixel Watch 3 के नाम से स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगी। इसमें 294mAh बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स फीचर्स शामिल होंगे। अगर आप भी एक प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है तो एक बार Google Pixel Watch 3 के फीचर्स और कीमत के बारे में जरूर पढ़ें।

Specification

Google का यह स्मार्टवाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ मिलेगा, इस वॉच में Exynos 9110 के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर देखने को मिलेगा, इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज रहेगा, कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें ब्लैक, वाइट और ग्रे कलर शामिल होंगे। साथ ही इसमें इसमें हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे हेल्थ सबंधित फीचर्स मिलेंगे।

Google Pixel Watch 3 के फीचर्स

Display : इस स्मार्टवाच में 1.2 इंच का AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले होगा, इसमें 450 x 450px रेजोल्यूशन और 320ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा है, इसमें ज्यादातर 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलेगा साथ में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Battery : इस स्मार्टवॉच में 294mAh का लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगा, यह वॉच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Connectivity : इस स्मार्टवॉच में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, ब्लूटूथ कालिंग और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Health Feauters : Google के इस स्मार्टवाच में हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मोनिटर, BP मोनिटर, पेडोमीटर, स्लीप मोनिटर, कैलोरी काउंट और स्टेप काउंट जैसे हेल्थ सबंधित फीचर्स मिल जायेंगे।

Google Pixel Watch 3 लॉन्च तारीख और कीमत

Google कंपनी ने अपने Pixel Watch 3 के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इस स्मार्टवॉच के कई लीक्स लगातार सामने आने लगे है, साथ में टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स के जानकारी अनुसार यह Google Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच भारत में 10 मई 2024 को लॉन्च होगा। इस स्मार्टवॉच की कीमत 43 हजार 990 रुपये शुरुवाती कीमत हो सकती है। अगर आप भी बिग बजट में स्मार्टवॉच लेना चाहते है तो Google का यह Google Pixel Watch 3 आपके के लिए बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: अब Smartwatch से करे ऑनलाइन पेमेंट! बेहतरीन हेल्थ फीचर्स के साथ Airtel ने लॉन्च किया स्मार्टवॉच, देखे कीमत

Leave a Reply