Google Pixel Fold 2 फोन की झलक सबसे अलग, कई सारे अपग्रेड्स के साथ होगा लॉन्च, जानिए कीमत और लॉन्च तारीख

Technology

Google Pixel Fold 2 : अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google कंपनी ने टेक मार्केट में भी अपना कारोबार बढ़ाने के लिए जबरदस्त डिजाइन और शानदार कैमरा वाले स्मार्टफोन बनाकर मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसमें Google Pixel Fold 2 स्मार्टफोन की तस्वीर सामने आई है। पिछले साल लॉन्च हुए गूगल के पहले फोल्डेबल फोन के से इसके डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। Google अपने इस Pixel Fold 2 को मई-जून 2024 में आयोजित होने वाले Google I/O इवेंट में लॉन्च करने की संभावना ज्यादा है। जानिए Google Pixel Fold 2 के स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में

OnLeaks और Smartprix पर तस्वीर लिक

टिप्सटर OnLeaks ने और Smartprix के साथ शेयर किए गए Pixel के आनेवाले फोल्डेबल फोन में फोन का डिजाइन रेग्युलर पिक्सल फोन से अलग है। इस Pixel Fold 2 फोन के बैक में एक चौड़ा कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है, जिसमें 4 कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल के आनेवाले फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन देखा जा सकता है।

Google Pixel Fold 2

Pixel Fold 2 में क्या बदलाव है

गूगल इस Pixel Fold 2 फोन की मोटाई कम करने की संभावना है। इस फोन में मेन बड़ा 7.9 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, इस फोन के अंदर स्क्रीन पर इनर -डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के लिए मिल जायेगा। डिस्प्ले और बॉडी बीच विजिबल गैप भी कम हो सकता है। फोन का साइज Samsung Galaxy Z Fold 5 जितना देखने को मिल सकता है।

Pixel Fold 2 के फीचर्स

Display : Pixel Fold 2 के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 7.9 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा साथ ही 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले होगा। इनर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के लिए मिलेगा।

Camera : इस फोन का रियर कैमरा डिजाइन Google pixel 6,7,8 सीरीज से काफी अलग है। इस फोन के पीछे रियर कैमरा सेटअप के लिए दो कैमरा मॉड्यूल देखने मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

Storage : इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5 RAM मिल सकता है, जिसके साथ 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है। फोन का डायमेंशन 155.2 x 77.1 x 10.54 mm का होगा। ensor G4 चिपसेट मिल सकता है।

Battery : इस स्मार्टफोन में बैटरी 5000mah तक हो सकती हैं।

Google Pixel Fold 2 की कीमत

गूगल के इस नए Pixel Fold 2 स्मार्टफोन को मई या जून 2024 में होनेवाले Google I/O इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी भारत में कीमत 1,49,990 रूपये तक हो सकती है। ऐसे अंदाज लगाए जा रहे है की गूगल का अगला फोल्डेबल फोन पिछले साल लॉन्च हुए डिवाइस के मुकाबले कई सारे अपग्रेड्स के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़े: इस कंपनी ने लॉन्च किया Earbuds! दे रहा हैं 60 घंटे का बैटरी बैकअप

Leave a Reply