भारत में Samsung का हेल्थ ट्रैकर स्मार्टवॉच लॉन्च, 100 से ज्यादा मोड्स के साथ पॉवरफुल बैटरी, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Samsung Galaxy Fit 3 Smartwatch : भारतीय टेक बाजार में Samsung ने अपना नया फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच Galaxy Fit 3 को लॉन्च कर दिया गया है इस फिटनेस ट्रैकर में 100 से ज्यादा वर्कआउट्स मोड्स दिए हैं। इसका काफी अच्छा डिस्प्ले दिया हैं और बैटरी भी पॉवरफुल दी है। 5 ATM रेटिंग और कई हेल्थ मोड्स दिए गए हैं। इसकी कीमत भी 5 हजार रुपये से कम रखी गई है। तो जानते हैं इस फिटनेस ट्रैकर की पपुरे फीचर्स के बारे में।

Samsung Galaxy Fit 3

Samsung Galaxy Fit 3 Smartwatch के बेहतरीन फीचर्स

सैमसंग के इस फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 1.6 इंच का (AMOLED) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका रेजॉल्यूशन 256 × 402 पिक्सल होगा।

Storage : इस फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच में 16GB रैम और 256MB स्टोरेज प्रदान किये गए है. यह फिटनेस ट्रैकर FreeRTOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Battery : इस फिटनेस ट्रेकर स्मार्टवॉच में बैटरी 208mAh की है और वो 13 दिन तक बैटरी चलेगी। यह ट्रैकर 30 मिनट में 0 से 65 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इसमें USB Type-C मैग्नेटिक चार्जिंग केबल और 25W चार्जिंग एडाप्टर मिलेगा. साथी यह ट्रेकर डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है।

सैमसंग के इस नए फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और लाइट सेंसर दिया शामिल किये है। ये ट्रैकर सैमसंग हेल्थ ऐप का पूरी हेल्थ, फिटनेस, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और तनाव पर लक्ष्य देगा।

फिटनेस ट्रेकर में 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड

Samsung ने इस Fitness tracker स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा वर्कआउट्स मोड़ दिए हैं, इस फिटनेस ट्रैकर में रनिंग, पूल स्विमिंग, इप्टिकल, रोइंग मशीन, नोटिफिकेशन अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, म्यूज़िक कंट्रोल, टेक्स्ट मैसेज रिप्लाई जैसे कई बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स शामिल किये हैं। इसमें सुरक्षा के दृष्टि से फॉल डिटेक्शन और SOS खास फीचर दिया है। SOS फीचर के जरिए यूज़र्स पॉवर बटन को पांच बार दबाकर अपने संकट के परिस्थिति में सुरक्षा संपर्कों को जगह का स्थान और अलर्ट भेज देता है।

भारत में कीमत

भारत में Samsung कंपनी के स्मार्टवॉच Galaxy Fit 3 को ग्रे, सिल्वर, पिंक और गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 4,999 रूपये रखी है। कस्टमर्स को कैशबैक पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी। ह फिटनेस ट्रैकर 23 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ हैं। इसे कस्टमर्स सैमसंग की साइट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipcart, Amazon और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़े: Samsung को मिटटी में मिला देगा Huawei का फोल्डेबल स्मार्टफोन, 4 कैमरा के साथ बड़ा डिस्प्ले, जाने कीमत

Samsung Galaxy Fit 3 Smartwatch

Leave a Reply