Redmi की अकल ठिकाने लगा देंगा Infinix का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी, देखे कीमत

Technology

दुनिया में कई tech कंपनी बहुत सारे Smartphone लॉन्च कर रही हैं। लेकिन कई कंपनी है जो अपने कस्टमर को सबसे काम बजट में फोन ला रहीं हैं। ऐसे ही एक Infinix कंपनी भारतीय मार्केट में इस महीने Infinix Hot 40i लॉन्च कर सकता है।

कुछ ही दिन पहले ही इस फोन के बारे में जो जानकारी लिक हुई थी, जिसमें इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे का खुलासा कर दिया है। इस कंपनी का सेल्फी कैमरा डिपार्टमेंट में सेगमेंट में पहला फोन होगा। इसलिए Infinix Hot 40i स्मार्टफोन के बारे में आपको हम पूरी जानकारी देते हैं।

भारत में Infinix इस सेगमेंट में पहला 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 90Hz पंच होल डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च कर सकता हैं। स्मार्टफोन को 4 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। ब्लू कलर, होराइजन गोल्ड, स्टारलिट ब्लैक और स्टारफॉल ग्रीन में इस स्मार्टफोन में उपलब्ध करने वाले हैं।

Infinix Hot 40i Smartphone

भारत में Infinix Hot 40i Smartphone की कीमत कितनी होगी

जो लिक से जानकारी मिली थी की इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती हैं। इस फोन की खासियत 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 256GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ता पहला स्मार्टफोन भी होगा।

आपके जानकारी के लिए बताते हैं की इस स्मार्टफोन को सऊदी अरब में पहले ही लॉन्च किया है। जैसे दुबई में जिस वेरिएंट में लॉन्च किया हैं ऐसेही भारत में ग्लोबल वेरिएंट जैसे स्पेसिफिकेशन होने की संभावना जताई जा रही हैं।

Specification क्या हैं

Display : इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया हैं जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल, 480 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट है।

Processor : Infinix Hot 40i Smartphone में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर Android 13 OAS पर चलता है।

Storage : इस स्मार्टफोन में 4GB/8GB LPDDR4 RAM के साथ में 128GB/256GB UFS स्टोरेज दिया है।

Camera : स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्‍सल का Primary Camera और AI लेंस दिया गया है। वहीं Front में 32 मेगापिक्‍सल का Selfie Camera दिया गया है।

Battery : इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दिया है, यह 18 वॉट फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी में Dual Sim Card सिम कार्ट, Wi -Fi , Bluetooth , 4G, चार्जिंग Type C पोर्ट और 3.5mm Audio जैक शामिल है।

फोन में साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी सुविधा है। ऐसे इस नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होने के बाद आप सिर्फ 10 हजार तक खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: TCL का शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन

Leave a Reply