5000mAh की बैटरी, 50 MP कैमरा वाला Moto का सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखे कीमत

Technology

Moto G04s Phone Launch : टेक्नोलॉजी जगत की स्मार्टफोन बनाने वाली Motorola एक जानीमानी कंपनी है, Motorola कंपनी एक बार फिर से रफ़्तार से स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर रही है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने ढांसू स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसे भारत में ज्यादा पसंद किया है, कंपनी ने एक और नया स्मार्टफोन को घरेलु जर्मनी के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G04s के नाम से कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी ने हाल ही में Moto G04 लॉन्च किया था लेकिन इस नए S वाले वर्जन में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन लेना चाहते है तो Moto G04 के फीचर्स और कीमत के बारे में जरूर पढ़े।

Moto G04 के फीचर्स

Display : Moto G04 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.56 इंच की HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है।

Camera : Moto G04 स्मार्टफोन में रियर में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, साथ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Moto G04s स्मार्टफोन में शानदार पॉवर के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। साथ में USB Type-C Port के साथ इसमें 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Motorola कंपनी ने Moto G04s स्मार्टफोन में 4GB का रैम और 64GB का स्टोरेज दिया है। इसमें कंपनी ने 4GB वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया है। इस तरह से इस फोन में कुल 8GB का रैम होगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 बेस्ड चलेगा, Moto के इस नए G04s फोन में Unisoc T606 का Octa core प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G04s की कीमत

Motorola कंपनी ने Moto G04s को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 4 कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें Satin Blue(सेटिन ब्लू), Concord Black(कॉन्कर्ड ब्लैक), Sea Green(सी ग्रीन), Sunrise Orange (सनराइज ऑरेंज) कलर शामिल है, कंपनी ने इसे काफी किफायती दाम में में अपने घरेलु मार्केट में सिर्फ 119 Euro यानी करीब 10,700 रुपये में लॉन्च किया गया है। जर्मनी में यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में यह स्मार्टफोन 9 जुलाई 2024 में लॉन्च हो सकता है,, और इसकी शुरुवाती कीमत सिर्फ 9 हजार 990 रूपये होगी। अगर आप भी ऐसा कम बजट में स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो Moto G04s को जरूर ख़रीदे यह स्मार्टफोन बजट के हिसाब से अन्य स्मार्टफोन से काफी बेहतर फोन होगा।

यह भी पढ़े: Redmi की अकल ठिकाने लगा देंगा Infinix का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply