24GB रैम,1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा OnePlus का यह फोन, 12GB रैम का वेरियंट होगा बंद

Technology

OnePlus 13 New Smartphone : टेक्नॉलॉजी जगत की चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाने में अग्रेसर रही है, कंपनी बदलते समय को देखकर नए आधुनिक तकनिकी का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन बना कर आगे बढ़ रही है। इस OnePlus कंपनी ने पिछले कुछ सालों में लगातार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कंपनियों की तुलना में काफी कम कीमत में फोन को लॉन्च करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस बार कंपनी 24 GB का रैम और 1TB के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन OnePlus 13 के नाम से होगा। जानते इस फोन के बारे में।

Oneplus Club ने X पर दी जानकारी

इस स्मार्टफोन को लेकर Oneplus कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन Oneplus के स्मार्टफोन को लेकर लगातार लेटेस्ट अपडेट देने वाले प्लेटफॉर्म Oneplus Club ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उस पोस्ट में वनप्लस के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी OnePlus 13 में दिए जाने वाले 4 विभिन्न वेरिएंट की जानकारी दी है. इसके साथ में Oneplus Club ने इस पोस्ट पर यह भी लिखा है की 12 GB रैम वाला वेरिएंट अब Oneplus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए एक इतिहास बनकर रह जाएगा। मतलब 12GB रैम उन फोन में नहीं रहेगा।

12GB RAM का वेरियंट नहीं होगा

Oneplus Club ने X पर किये इस पोस्ट के मुताबिक Oneplus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Oneplus 13 में 12GB RAM का कोई वेरिएंट नहीं शामिल करेगा, सिर्फ यही नहीं Oneplus 13 के बाद भी कंपनी के आने वाले किसी भी फ्लैगशिप फोन में 12GB वाला वेरिएंट लॉन्च नहीं होगा। लेकिन कंपनी की तरफ से यह पुष्टि नहीं किया है लेकिन अगर ऐसा कंपनी ने निर्णय लिया तो कंपनी की यह एक प्लान होगा, इस प्लान का वनप्लस स्मार्टफोन के भविष्य पर कैसा असर पड़ेगा, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।

Oneplus 13 के 4 संभावित वेरिएंट्स

Oneplus Club ने Oneplus 13 के लिए 4 वेरिएंट की जानकारी दी है, उनके किये पोस्ट के द्वारा पता चलता है की कंपनी अपने अपकमिंग पोस्ट फ्लैगशिप फोन को 4 वेरिएंट में लॉन्च करेगी, देखे चार वेरियंट

पहले वेरियंट में 16GB का रैम और 256GB स्टोरेज रहेगा, दूसरे वेरियंट में 16GB का रैम और 512GB का स्टोरेज रहेगा, तीसरे वेरियंट में16GB का रैम और 1TB का स्टोरेज रहेगा, लास्ट चौथे वेरियंट में 24GB का रैम और 1TB का स्टोरेज रहेगा।

Oneplus 13 में क्या खास होगा

जानकारी के मुताबिक पता चलता है Oneplus के स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट ही 16GB RAM के साथ ही शुरू होगा, जिसके साथ 256GB स्टोरेज दिए जाने की संभावना ज्यादा है। वहीं, इस स्मार्टफोन की टॉप मॉडल 24GB RAM और 1TB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की ज्यादा संभावना है. लेकिन Oneplus 13 स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में कुछ दिन पहले एक खास जानकारी सामने आयी थी, रिपोर्ट के मुताबिक Oneplus अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले देगी, इसका मतलब है कि अब तक के फोन में Curved Display वाले फोन की राइट एंड लेफ्ट साइड की स्क्रीन कर्व्ड होती है, लेकिन OnePlus 13 में टॉप और बॉटम साइड वाली डिस्प्ले भी कर्व्ड होगी, मतलब यह स्मार्टफोन का डिस्प्ले चारों तरफ से कर्व्ड होगा, इस वजह से फोन काफी शानदार दिखता है। यह स्मार्टफोन इस साल की एंड में 2025 के शुरुवाती में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़े: डब्बल फ्रंट कैमरा, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा यह फोन! देखे कीमत

Leave a Reply