डब्बल फ्रंट कैमरा, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा यह फोन! देखे कीमत

Technology

भारतीय टेक मार्केट में स्मार्टफोन का कारोबार बहुत बढ़ रहा है। इसमें एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता Honor एक महशूर कंपनी है, Honor ने भारतीय मार्केट में वापस लौटकर बढ़िया फोन लॉन्च कर रही है। कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए एक मजबूत स्मार्टफोन को लेकर आ रही है। कंपनी उनके नए फोन को Honor 100 Pro के नाम से भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करनेवाली है, कंपनी ने हाल ही में Honor 90 Smart को भारत में लॉन्च किया है, उसे ज्यादा पसंद किया है, लेकिन Honor 100 Pro स्मार्टफोन के कई लीक्स सामने आ गये है, इसमें शानदार फीचर्स साथ भारत में इसकी कीमत 40 हजार तक हो सकती है। जानते Honor 100 Pro के बारे में

Honor 100 Pro

Honor 100 Pro के Specification

कंपनी का यह स्मार्टफोन Android v13 पर बेस्ड होगा, साथ में Snapdragon 8 Gen 2 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा, यह स्मार्टफोन 4 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमे ब्लैक,सिल्वर, ब्लू और वायलेट कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज, 5000 mAh की बैटरी और 50MP का डबल सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए है।

Honor 100 Pro का डिस्प्ले और कैमरा

Display : इस फोन में 6.78 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे 1224 x 2700px रेजोल्यूशन और 437ppi के पिक्सेल डेंसिटी का होगा, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ मिलेगा, इसमें ज्यादातर 2600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Camera : इस फोन के रियर में 50 MP + 32 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो की OIS के साथ होगा, इसमें लगातार शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे, सेल्फी दिवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP+2MP का डबल कैमरा होगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।

बैटरी और स्टोरेज

Battery & Charger : Honor के इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसको चार्ज करने के लिए साथ में एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फोन सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज होगा साथ में यह फोन 66W वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

RAM & Storage : Honor के इस फोन को फ़ास्ट चलाने साथ में डाटा की बचत करने के लिए इसमें 12GB का रैम दिया है, साथ में 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, लेकिन इसमें Memory Card स्लॉट नहीं मिलेगा।

Honor 100 Pro लॉन्च तारीख और कीमत

Honor कंपनी ने Honor 100 Pro के लॉन्चिंग तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह स्मार्टफोन कंपनी के घरेलु मार्किट चीन में लॉन्च किया है। भारत में यह स्मार्टफोन टेक जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स के अनुसार मई 2024 में लांच होगा। इसकी शुरुवाती कीमत 40 हजार तक हो सकती है। अगर आप भी Honor के स्मार्टफोन पसंद करते है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बहुत बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: OnePlus का खेल ख़त्म कर देगा OPPO का जबरा स्मार्टफोन, पावरफुल बैटरी के साथ झक्कास कैमरा क्वालिटी, देखे कीमत

Leave a Reply