अब Smartwatch से करे ऑनलाइन पेमेंट! बेहतरीन हेल्थ फीचर्स के साथ Airtel ने लॉन्च किया स्मार्टवॉच, देखे कीमत

Technology

दुनिया में स्मार्ट टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है, स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच, इयरबड्स जैसे बेहतरीन फीचर्स वाले प्रोड्कट कंपनियां बनाकर लॉन्च कर रही है। लेकिन अपने स्मार्टफोन के माध्यम से पेमेंट किया है लेकिन कभी स्मार्टवॉच से पेमेंट भी कर सकते है ऐसा सोचा था क्या, नहीं ना फिर आप भी स्मार्टवाच से पेमेंट करना चाहते है, तो वेअरबल ब्रांड Noise ने Airtel Payments Bank और MasterCard से मिलकर एक झक्कास स्मार्टवाच बनाया है, जिसकी मदत से बिना स्मार्टफ़ोन को इस्तेमाल करके आप पेमेंट्स कर सकते है, इस स्मार्टवाच का नाम Airtel Payments Bank Smartwatch है, इसे अपने हाथ में पहन के भी Contact Less पेमेंट कर सकते है। जानते है Smartwatch में क्या फीचर्स दिए है और उसकी कीमत के बारे में।

Smartwatch से पेमेंट कैसे कर सकते है यह अब तक तो इम्पॉसिबल था लेकिन Noise ने Airtel Payments Bank और MasterCard से मिलकर पॉसिबल कर दिया है। यह स्मार्टवाच कल 19 मार्च को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, इसमें कांटेक्ट लैस पेमेंट करने के साथ और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, जो दूसरे स्मार्टवाच में देखने को मिलते है।

Airtel Payments Bank Smartwatch

Smartwatch से Payment कैसे करेंगे

Airtel Payments Bank Smartwatch को अपने हथेली पर पहनकर आप कांटेक्ट लैस पेमेंट कर सकते है, इस स्मार्टवाच में मास्टरकार्ड के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला NFC चिप सेट किया है, इससे पेमेंट करने के लिए आपको अपने Airtel Thanks app से अपने Saving account को Connect करना होगा, उसके बाद आप आप कांटेक्ट लैस पेमेंट करने में सक्षम होंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दे इस स्मार्टवाच से आप एक दिन में केवल ₹25,000 तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

Smartwatch के Specification

इस नए स्मार्टवाच से आप केवल कांटेक्ट लैस भुगतान ही नहीं करेंगे इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में बहुत सारे फीचर्स दिए है। इसमें 1.83 इंच का बड़ा कलर AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की है, साथ ही स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ है, पानी और धूल से यह वॉच सुरक्षित रहेगा। कंपनी ने दावा किया है की यह स्मार्टवाच सिंगल फूल चार्ज करने पर 10 दिन तक बैटरी चलेगी। यह स्मार्टवॉच फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Airtel Payments Bank Smartwatch के Features

इस स्मार्टवाच में SpO2 Blood Oxygen Monitor, Heart Rate Monitor, Pedometer, Sleep Monitor, Calorie Count, Stow Count जैसे कई बेहतरीन फिटनेस फीचर और सेंसर दिए हुए है।

यह स्मार्टवाच में ब्लूटूथ 5.3, ब्लूटूथ कालिंग और GPS जैसे कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स होंगे।

Airtel Payments Bank Smartwatch की कीमत

Airtel Payments Bank Smartwatch में आपको केवल कांटेक्ट लैस भुगतान के साथ इस स्मार्टवॉच में बहुत सारे हेल्थ फीचर्स और अन्य फीचर्स दिए है। इस स्मार्टवॉच से आप एक दिन में केवल ₹25,000 तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। यह स्मार्टवाच कल 19 मार्च को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ 2 हजार 999 रूपये ररखी है।

यह भी पढ़े: भारत में Cult कंपनी ने लॉन्च किया तगड़ा स्मार्टवॉच, बैटरी 1 हफ्ता चलेगी और कीमत भी कम, देखे फीचर्स

Leave a Reply