Boat Airdopes Atom 83: ज़बरदस्त साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ Boat कंपनी के नए वायरलेस इयरबड्स लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत!

Technology

दोस्तों हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाजार में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने शानदार वायरलेस इयरबड्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर वायरलेस इयरबड्स निर्माता कंपनी मानी जाती है। अगर देखा जाए तो आजकल हमारे भारतीय मार्केट में कई सारी मशहूर कंपनियां ने अपने बेहतरीन वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च किया है। जबकि इसीके चलते हुए यह Boat कंपनी ने अपने इस शानदार वायरलेस इयरबड्स Boat Airdopes Atom 83 को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Airdopes Atom 83 इयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Airdopes Atom 83 में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

हम अगर इस Airdopes के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करे, तो आपको इन Boat Airdopes Atom 83 इयरबड्स में बढ़िया साउंड क्वॉलिटी के लिए 13mm के गतिशील ड्राइवर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके फ़ास्ट पेयरिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। जबकि इसके दमदार और असरदार बास के जरिए बेजोड़ सुनने के अनुभव के लिए भरपूर शक्तिशाली ध्वनि प्रदान करता है। इनमें यूएसबी टाइप-C इंटरफेस के जरिए इसमें रफ़्तार के साथ साथ काफी आसानी से इसका उपयोग होगा, जिससे की आप चार्जिंग के संघर्ष को अलविदा कहोगे।

Boat Airdopes Atom 83 में ENx™ तकनीकी के साथ क्वाड माइक हैै।

यदि हम अगर इस Airdopes Atom 83 में ENx™ तकनीकी के बारें में बात करे, तो इन Boat इयरबड्स में ENx™ तकनीकी के साथ क्वाड माइक भी देखने को मिल जाएंगे। इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पर क्लियर वॉइस कॉल्स का मज़ा लें जो ENx™ टेक्नोलॉजी के साथ अपने क्वाड माइक के माध्यम के जरिए अपनी आवाज़ पर अलग से ध्यान केंद्रित करता है। यह माइक पर बात करते समय बैकग्राउंड नॉइज़ को दबा देता है ताकि कॉल पर आपकी आवाज़ पूरी तरह से क्लियर रहें। जबकि इन इयरबड्स में सभी गेमर्स के लिए ‘BEAST मोड’ देखने को मिल जाएगा। इनके BEAST™ मोड पर 50ms की सुपर लौ लेटेंसी के साथ बेहतरीन गेमिंग का अनुभव देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा यह कम अंतराल के साथ ऑडियो प्रदान करता है, जिससे की आपके गेमिंग का अनुभव हमेशा सिंक में रह सके।

Boat Airdopes Atom 83 में दमदार बैटरी हैै।

हम अगर इस Airdopes Atom 83 में मिलने वाली दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो इन इयरबड्स के केस में लगभग 320mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ साथ इन दोनों इयरबड्स में 40-40mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। इनका ऐसा दावा है कि, हमारे सभी यूजर्स को इन इयरबड्स के जरिए लगभग 50 घंटों तक की शानदार नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। यहांतक की इन इयरबड्स को ASAP™ चार्ज के साथ आप इन्हें केवल सिर्फ 5 मिनट तक की चार्जिंग में 60 मिनटों तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। जबकि यह इयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ इसमें स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंस भी ऑफर करते हैं। जिससे की वर्कआउट करते समय भी इसके खराब होने का बिलकुल भी डर नहीं रहेगा।

इन Airdopes की क्या कीमत है :

यदि हम अगर इन इयरबड्स की कीमत के बारें में बात करे, तो हमारे भारतीय बाजार में Boat कंपनी ने इन इयरबड्स की कीमत लगभग 3,490 रुपयों तक रख दी गई है। जबकि इन इयरबड्स को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ इन्हें Amazon से भी खरीदने का बढ़िया ऑप्शन मिल जाएगा। यहांतक की हमारे सभी ग्राहकों को यह ब्लैक, वाइट और ब्लू के कलर ऑप्शंस में खरीदने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: हर कोई खरीदेगा इतना सस्ता Noise कंपनी का Airwave ईयरफोन लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी

Leave a Reply