हर कोई खरीदेगा इतना सस्ता Noise कंपनी का Airwave ईयरफोन लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी

Technology

Noise Airwave : टेक दुनिया में Noise एक बहुत बड़ी ईयर फोन निर्माण करनेवाली कंपनी है। इसलिए कंपनी के द्वारा लॉन्च किए गए स्पीकर से इयरफोंस और हेडफोंस को भारत के युवाओं के बीच में काफी ज्यादा पसंदी मिली है। क्योंकि इस कंपनी ने सबसे यूनिक डिजाइन के साथ ही कमाल की साउंड क्वालिटी वाले ईयरफोन को लॉन्च किये है। ऐसे ही Noise कंपनी ने बेहतरीन डिजाइन और शानदार साउंड का नेकबैंड Noise Airwave लॉन्च किया है, उसकी कीमत भी बहुत ही कम है। जानते है इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में।

Noise Airwave क्यों खास है?

कंपनी ने कस्टमर्स के लिए Noise Airwave वायरलेस ईयरफोन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किये है। साथ ही ईयरफोन की बैटरी पावरफुल दी है इसके कारण बार बार चार्जिंग करना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही, यह water-resistant भी बनाया है। कंपनी ने ईयरफोन ग्राहकों पसंद में उतरने के लिए विभिन्न रंगों में उपलब्ध किया है। इस ईयरफोन को आप वर्कआउट के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ खास बात यह है की इस ईयरफोन बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध किया है।

Noise Airwave

Noise Airwave के फीचर्स

Battery : इस ईयरफोन में बैटरी काफी पावरफुल दी हैं। इस बैटरी को आप एक बार चार्ज करनेपर 50 घंटे तक चलेगी। इस वजह से आप काफी देर तर म्यूजिक सुन सकते है। पावरफुल बैटरी के वजह से एक बार चार्ज करने के बाद आपको उसको बार बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा।

Audio Sound : इस ईयरफोन में आपको बहुत की कमाल का साउंड क्वालिटी देखने को मिलेगा। इस ईयरफोन का डिजाइन इतना बढ़िया है कि इसको आप कान में ज्यादा वक्त लगाकर गाना सुनेंगे तो भी आपके कान में दर्द भी नहीं होगा। इस डिवाइस में 3 इन बिल्ट ईक्यू मोड शामिल हैं, जो आपको अपनी पसंद के ऑडियो सेटिंग्स कर सकते है।

Connectivity : इस ईयरफोन में Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा, जो बेहतरीन कनेक्टिविटी और ऑडियो के लिए ज्यादा फायदेमंद है। इसके साथ ही, इसमें 50ms तक का अल्ट्रा-लो-लेटेंसी मोड भी दिया है, जो गेमिंग और स्ट्रीमिंग के वक्त बेहतरीन काम करेगा।

Waterproof : यह ईयरफोन पूरा वाटरप्रूफ भी है। आप बारिश में भी यूज कर सकते है, इस डिवाइस को IPX5 water-resistant रेटिंग मिली है, साथ ही इसे वर्कआउट के दौरान भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Noise Airwave की कीमत

Noise कंपनी ने इस Airwave वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को विभिन्न रंगो में बिक्री के लिए लॉन्च किया है। इस ईयरफोन की कीमत सिर्फ 999 रुपये रखी है, इसे आप Noise की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। भारत में सब जन कम बजट में ईयरफोन को खरीदना चाहते है उनके लिए यह ईयरफोन अच्छे किफायती दाम के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: boat का स्क्रू ढीला करेंगे Boult के यह Earbuds, सिंगल चार्ज करने पर 48 घंटे तक चलेंगे, देखे कीमत

Noise Airwave

Leave a Reply