Boat Airdopes 181: बढ़िया साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ Boat कंपनी के नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स!

Technology

दोस्तों हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाजार में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने शानदार वायरलेस इयरबड्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर वायरलेस इयरबड्स निर्माता कंपनी मानी जाती है। अगर देखा जाए तो आजकल हमारे भारतीय मार्केट में कई सारी मशहूर कंपनियों ने अपने बेहतरीन वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च किया है। जबकि इसीके चलते हुए यह Boat कंपनी ने अपने इस शानदार वायरलेस इयरबड्स Boat Airdopes 181 को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Airdopes 181 इयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Airdopes 181 में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

हम अगर इस Airdopes के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करे, तो आपको इन Boat Airdopes 181 इयरबड्स में बढ़िया इमर्सिव एचडी साउंड क्वॉलिटी के लिए 10mm के गतिशील ड्राइवर्स देखने को मिल जाएंगे। इसका बास इतना ज्यादा शक्तिशाली और गहरा है कि थिरकते हुए सुनने के अनुभव के लिए पूरी तरह से ट्यून किया गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या बजा रहे हैं, अद्वितीय Boat इमर्सिव साउंड और डीप बास चमकते रहते है। इसके फ़ास्ट पेयरिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। नवीनतम ब्लूटूथ v5.2 के साथ निर्बाध रूप से संगीत का आनंद ले सकते है। और इसके शक्तिशाली 10 मिमी ड्राइवरों के साथ हर धड़कन की थाप को इसे महसूस कर सकते है। यह एयरडोप्स 181 दिखने में बहुत ही अच्छा दिखता है, और सुनने में और भी ज्यादा अच्छा लगता है।

Boat Airdopes 181 में ENx™ तकनीकी और IWP™ तकनीकी हैै।

हमारी ENx™ तकनीक द्वारा संचालित एक कुरकुरा माइक के साथ आपकी बात को महत्वपूर्ण बनाएं जो एक क्रिस्टल स्पष्ट कॉलिंग अनुभव को सक्षम बनाता है। इस ENx™ तकनीकी के साथ स्पष्ट कॉलिंग का अनुभव प्राप्त कर सकते है, और व्यक्तिगत रूप से इसे अच्छी तरह से सुना जा सकता है। जबकि इन इयरबड्स में सभी गेमर्स के लिए ‘BEAST मोड’ देखने को मिल जाएगा। यह लेटेंसी को 60ms तक कम कर देता है और आपके लिए एक इमर्सिव गेमिंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए यह ऑडियो और वीडियो को सिंक में रखता है। IWP™️ याने की इंस्टा वेक एन’ पेयर तकनीकी के साथ अब जब भी आप अपने एयरडोप्स 181 को अपने कान में प्लग करेंगे, तो इन्हें अपने डिवाइस के साथ सहजता से जोड़ सकेंगे। यह तकनीक ईयरबड्स को चालू कर देती है और कैरी केस का ढक्कन खोलते ही उन्हें कनेक्शन मोड में डाल देती है।

Boat Airdopes 181 में दमदार बैटरी हैै।

हमारे सभी यूजर्स को इन इयरबड्स के जरिए लगभग 20 घंटों तक शानदार नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। याने की यह आपके चार्जिंग की सभी चिंताओं को दूर रखें। अपने आप को पूरे दिन व्यस्त रखें और किसी भी चीज़ पर न रुकें। अपने मूड की धुन पर नाचते रहें। इन इयरबड्स को ASAP™ चार्ज के साथ सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनटों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। ASAP शुल्क के कुछ मिनटों के साथ, आप अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट को पलटने या अपना नवीनतम नेटफ्लिक्स एपिसोड समाप्त करने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। जबकि यह इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ इसमें वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंस भी ऑफर करते हैं। इस IPX4 के जरिए किसी भी बात पर बिना रुकें और भारी बारिश में भी अपनी दैनिक दौड़ को पूरा कर सकेंगे। यह आपके वर्कआउट और आउटडोर के लिए बिल्कुल सही है।

इन Airdopes की क्या कीमत है :

यदि हम अगर इन इयरबड्स की कीमत के बारें में बात करे, तो हमारे भारतीय बाजार में Boat कंपनी ने इन इयरबड्स की कीमत लगभग 2,990 रुपयों तक रख दी गई है। जबकि इन इयरबड्स को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ इन्हें Amazon से भी खरीदने का बढ़िया ऑप्शन मिल जाएगा। यहांतक की हमारे सभी ग्राहकों को यह कार्बन ब्लैक, कूल ग्रे, बोल्ड ब्लू और स्पिरिट वाइट के 4 बेहतरीन कलर ऑप्शंस में खरीदने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े: बेहतरीन साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुए Xiaomi के Earbuds, देखे कीमत

Leave a Reply