125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Moto X50 Ultra फोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Moto X50 Ultra Smartphone : टेक जगत की मशहूर कंपनी में Motorola का नाम भी शामिल है। कंपनी के मोबाईल फोन काफी बेहतरीन रहते है साथ ही काफी किफायती दाम में रहने के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन जाते है। इस बीच Motorola कंपनी ने पहले ही ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 50 Ultra की घोषणा की है। इसलिए यह फोन पहले घरेलु मार्केट चीन में कंपनी का नया फोन Moto X50 Ultra नाम से लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस फोन को चीन की 3C अथॉरिटी पर मॉडल नंबर XT2401-2 के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए है। जानते है Moto X50 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Moto X50 Ultra के फीचर्स

Display : Moto X50 Ultra स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, साथ 1080 x 2400 pixels का रेजोलुशन मिलेगा। 165 Hz रिफ्रेश रेट रहेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus Plus देखने को मिलेगा।

Camera : Moto X50 Ultra स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा इसमें 50 MP + 50 MP + 12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Moto X50 Ultra स्मार्टफोन में काफी मजबूत तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, इसमें 5000 mAh लिथियम पॉलिमर की Battery मिलेगी जिसे 135W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, इसके साथ USB Type C PORT का चार्जर मिलेगा।

RAM & Storage : Moto X50 Ultra स्मार्टफोन को सुपर फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह फोन Android v14 OS पर चलेगा, गेमिंग को बेहतर परफॉर्मन्स के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3, Octa Core, 3.3 GHz Processor दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE Bluetooth v5.4, WiFi, NFC फीचर्स मिलेंगे, साथ ही In Display Fingerprint Sensor मिलेगा।

Moto X50 Ultra की कीमत

Moto X50 Ultra स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है, जिसमें Black, Blue कलर शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन AI फीचर्स वाला रहेगा। यह Lenovo के AI पर्सनल असिस्टेंट और परफॉर्में, कैमरा और अन्य AI कैपेसिटी के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन शुरुवाती में चीन के घरेलु मार्केट में इस महीने में लॉन्च होने की संभावना है, साथ ही इसके शुरुवाती वेरियंट की कीमत 54 हजार 990 रूपये सकती है। अगर आप भी ऐसे बजट में फोन लेने का प्लान बना रहे है तो आपके सामने Moto X50 Ultra स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Oppo A2 Pro सुंदरियों को लुभाने, अदभुत कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ Oppo का पॉवरफुल स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Leave a Reply