Realme का गेम ओव्हर करेगा POCO का तगड़ा स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम

Technology

POCO M6 Pro 5G Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत में बहुत सारी कंपनी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए शानदार बिग बजट के साथ कम बजट में फोन का निर्माण करके लॉन्च करती रहती है। इसमें जिनका बजट है वो महंगे फोन खरीद लेते है, लेकिन जिनका बजट बड़ा नहीं है वो कम बजट वाले फोन की तलाश करता है। मार्केट में बहुत ऐसी कंपनियां है जो काफी किफायती दाम में स्मार्टफोन लॉन्च करती है ,इसमें POCO एक ऐसी कंपनी है जिसके फोन भारतीय मार्केट में ज्यादा पसंद करते है। POCO के फोन काफी शानदार और सस्ते भी रहते है।

कंपनी ने इस बीच कम बजट वाले ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम POCO M6 Pro 5G Smartphone है। यह फोन शानदार फीचर्स के कारण और कम बजट में ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएगा। अगर आप भी इन दिनों कोई तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो जानिए POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

POCO M6 Pro 5G के फीचर्स

Display : POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.79 इंच का Full HD+ IPS LCD Display दिया है। इसमें 1080×2460 pixels का रेजोलुशन मिलता है साथ ही डिस्प्ले का 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass दिया है।

Camera : POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया है, साथ ही 2MP कैमरा दिया गया है, सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन में लिथियम पॉलिमर 5000 mAh की non-removable बैटरी दी है। इसे 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB Type-C wire चार्जर दिया है।

RAM & Storage : POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन में 4 वेरियंट दिए है, इसमें 4GB RAM+ 64GB, 4GB RAM,+128GB, 6GB RAM+128GB, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज दिया है।

Proccessor : यह फोन Android 13, MIUI 14 पर चलता है, इसमें Snapdragon 4 Gen 2 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में Fingerprint (side-mounted), accelerometer, compass, Virtual proximity sensing, Wi-Fi 802, LED flash, HDR जैसे फीचर्स के साथ IP53 की रेटिंग मिली इसलिए यह फोन धूल से (dust and splash resistant) सुरक्षित होगा।

POCO M6 Pro 5G की कीमत

POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Power Black, Forest Green कलर शामिल है, इस फोन के सस्ते वेरियंट में Power Black, 128 GB स्टोरेज, 4 GB रैम वाले वेरियंट की Flipcart पर सिर्फ 9 हजा 999 रूपए में मिल रहा है। Amazon पर सिर्फ 9 हजार 499 रुपयों में उपलब्ध है। 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत Amazon पर 9 हजार 999 रूपये है और इसके टॉप वेरियंट में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11 हजार 999 रूपये है। अगर आप भी शानदार तगड़े फीचर्स वाला कम बजट में स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो आपके सामने POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प है। यह फोन Realme के फोन को टक्क्रर देगा।

यह भी पढ़े: 108MP कैमरा के साथ धूम मचाने आएगा यह स्मार्टफोन! कीमत सिर्फ 9,999 रूपये, जाने विस्तार से

Leave a Reply