सिर्फ 1499 रुययों में इस कंपनी का तगड़ा इयरबड्स हो गया लॉन्च, 38 घंटो की बैटरी लाइफ के साथ शानदार फीचर्स शामिल

Technology

Realme Buds T110 launch India : टेक्नोलॉजी जगत में बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनियां अपना विस्तार पूरे जगत में कर रही है, दुनिया में स्मार्टफोन, इयरबड्स, लैपटॉप, हेडफोन की बढ़ती डिमांड को देखकर कंपनियां अपने नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च करती रहती है। इसमें Realme एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन भारत में बहुत ज्यादा पसंद करते है। Realme कंपनी स्मार्टफोन के अलावा इयरबड्स का निर्माण करती है, अगर आप भी इयरबड्स लेने का सोच रहे है तो Realme एक शानदार इयरबड्स भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Realme Buds T110 है। इस इयरबड्स में 480mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, साथ में कई बेहतरीन फीचर्स होंगे। जानते है Realme Buds T110 के फीचर्स और लॉन्च तारीख, कीमत के बारे में।

Specification

Realme का यह इयरबड्स IPX5 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ मिलेगा, इस इयरबड्स में 480mAh का बड़ा बैटरी देखने को मिलेगा, इस एक बार फुल चार्ज होने के बाद कम से कम 38 घंटो का बैटरी बैकअप मिलेगा, इसे सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन, ब्लूटूथ 5.3 और इनबिल्ट माइक्रोफोन जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Features

  • Realme के इस इयरबड्स में 10mm का डायनामिक ड्राईवर मिलेगा, जो न्यूनतम 20Hz और अधिकतम 20KHz का ध्वनि प्रदान करेगा।
  • इस इयरबड्स में 480mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, जिसे सिंगल चार्ज करने पर 38 घंटो तक चलेगी, साथ में इस इयरबड्स को फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
  • इस इयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 मिलेगा, जो 10m तक रेंज देगा, साथ ही इसमें वौइस् असिस्टेंट, माइक्रोफ़ोन, USB, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Realme Buds T110 लॉन्च तारीख और कीमत

Realme Buds T110 लॉन्चिंग डेट को लेकर टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स के जानकारी अनुसार यह Realme इस इअरबड्स भारत में 15 अप्रैल 2024 को भारत में 12 बजे लॉन्च होगा, मिली जानकारी के मुताबिक यह 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमे ब्लैक, वाइट और मिंट ग्रीन कलर शामिल होंगे। भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹1,499 से शुरू होगी। अगर आप ऐसे इयरबड्स लेने का सोच रहे है तो आपके लिए कम दाम में Realme Buds T110 इयरबड्स बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: यह वायरलेस हेडफोन सिंगल चार्ज पर पुरे 43 घंटे चलेगा, देखे कीमत

Leave a Reply