Samsung का 16GB रैम, 512GB स्टोरेज वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च, छात्रों के लिए 10% प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर

Technology

टेक जगत में स्मार्टफोन बनानेवाले कंपनियों में Samsung का नाम टॉप में आता है। Samsung सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं अन्य भी कई प्रोडक्ट का उत्पाद करती है, इस बीच कंपनी ने अपना नया लैपटॉप Samsung Galaxy Book 4 लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में 16 इंच का Full AMOLED पैनल का डिस्प्ले दिया गया है। साथ में लैपटॉप में 16GB LPDDR4x RAM दिया है और 512 GB NVMe SSD स्टोरेज दिया है। इसमें प्रोफेशनल कीबोर्ड के साथ ही नूमेरिक कीबोर्ड भी शामिल किया है। लैपटॉप में 720p HD कैमरा शामिल किया है साथ में कंपनी ने दो वेरियंट में लैपटॉप लॉन्च किया है जिनमें Intel Core 5 और Core 7 का प्रोसेसर दिया हैं। जानते है इस Samsung Galaxy Book 4 लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Samsung Galaxy Book 4

Samsung Galaxy Book 4 के specifications

Display : Samsung ने Galaxy Book 4 लैपटॉप में 16 Inch का Full HD AMOLED पैनल का डिस्प्ले दिया गया है।

Camera : लैपटॉप में 720p HD कैमरा दिया गया है जिससे कि अच्छी तरह से वीडियो कॉल्स इसमें की जा सकती है।

RAM & Storage : लैपटॉप को दो वेरियंट में लॉन्च किया है। पहले वेरियंट में 8 GB RAM और 512 GB का स्टोरेज दिया है, साथ ही दूसरे वेरियंट में 16GB LPDDR4x RAM और 512 GB NVMe SSD स्टोरेज इसमें दिया है।

Battery : इस लैपटॉप में 54 Wh बैटरी दी है जिसे 45 W USB Type-C चार्जर का सपोर्ट मिला है।

Processor : कंपनी ने बेहतर परफॉर्मन्स देने के लिए दो तरह के वेरिएंट इसमें लॉन्च किया हैं जिनमें Intel Core 5 और Core 7 प्रोसेसर शामिल हैं।

Keyboard : इस लैपटॉप में प्रोफेशनल कीबोर्ड के साथ नूमेरिक कीबोर्ड भी शामिल किया है। लैपटॉप में 720p HD कैमरा दिया गया है जिससे कि क्लियर वीडियो कॉल्स इसमें की जा सकती है।

Galaxy Book 4 के अन्य फीचर्स

Laptop को ग्रे और सिल्वर कलर्स में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप का वजन 1.55 किलोग्राम है। इसमें साउंड के लिए Stereo Speaker दिए हैं और साथ में बेहतर आवाज के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट भी दियाहै। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें HDMI, USB Type-C, USB3.2 पोर्ट शामिल किया है, इसमें एक MicroSD कार्ड रीडर शामिल किया गया है, साथ में Bluetooth v5.2, और Wi-Fi 6 सपोर्ट दिया है। इसमें 45 W USB Type-C चार्जर सपोर्ट के साथ इसमें 54 Wh बैटरी दी है।

Samsung Galaxy Book 4 की कीमत

कंपनी ने Galaxy Book 4 को ग्रे और सिल्वर कलर्स में लॉन्च किया है। इसके Core 5 वेरिएंट की कीमत 70 हजार 990 रुपये है जिसमें 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दी है। दूसरे Core 7 वेरिएंट की कीमत 85 हजार 990 रुपये है जिसमें 16 GB का रैम 512GB SSD स्टोरेज दिया है। आप इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा फिजिकल स्टोर्स से भी खरीदा सकते है।

Samsung Galaxy Book 4 के ऑफर

कंपनी ने इस लैपटॉप पर 5 हजार रुपये का Cashback ऑफर भी दिया है। या फिर ग्राहक 4 हजार रुपये का Upgrade बोनस भी ले सकते है। साथ ही 2 सालों के लिए NO Cost EMI के द्वारा भी इसे खरीद सकते है। छात्रों के लिए Samsung ने 10% प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर भी दिया है।

यह भी पढ़े: Itel ने लॉन्च किया तगड़ा सस्ता स्मार्टवॉच, 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ हेल्थ फीचर्स, देखे कीमत

Leave a Reply