Itel ने लॉन्च किया तगड़ा सस्ता स्मार्टवॉच, 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ हेल्थ फीचर्स, देखे कीमत

Technology

Itel Icon 3 Smartwatch : स्मार्ट दुनिया में आजकल सब लोग स्मार्ट बनना चाहते है। अगर आप भी स्मार्ट अभी तक स्मार्ट नहीं बने है तो देर किस बात की आपको स्मार्ट बनाने Itel ने हाल ही में एक स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। Itel स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच बनाने वाली चीन की मशहूर कंपनी है। Itel के स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन चीन ही नहीं भारत में भी बहुत पसंद करते है। अगर आप भी स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे है तो Itel कंपनी ने एक तगड़ा स्मार्टवाच Itel Icon 3 नाम से चीन में लॉन्च किया है। Itel के स्मार्टवाच काफी सस्ते और टिकाऊ रहते है. जानते है Itel Icon 3 स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Itel Icon 3 Smartwatch

Itel Icon 3 के स्पेसिफिकेशन

का यह स्मार्टवाच Android और IOS दोनों प्रकार के यूज़र्स के लिए सक्षम होगा, यह स्मार्टवाच 3 कलर के ऑप्शन के साथ आपको मिलेगा, जिसमे ब्लू, ब्लैक और रोज गोल्ड कलर के स्मार्टवॉच उपलब्ध होंगे। साथ में यह स्मार्टवॉच IP65 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ मिल जाएगा, इसमें 2.01 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, साथ ही इसमें Bluetooth Calling, Inbilt Microphone, Inbilt Speaker और Fintess Sensor जैसे कई सारे तगड़े फीचर्स मिल जायेंगे।

Itel Icon 3 के फीचर्स

Display : यह स्मार्टवाच में 2.01 इंच का बड़ा कलर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे ऑलवेज ओं डिस्प्ले फीचर्स भी मिलेगा।

Battery : यह स्मार्टवॉच शक्तिशाली 310mAh बैटरी क्षमता से सुसज्जित होगा, Itel ICON 3 स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक चलेगा।

Colour : इस स्मार्टवॉच डार्क क्रोम, मिडनाइट ब्लू और शाइनी गोल्ड रंग विकल्पों में मिलेगी।

Connectivity : इस स्मार्टवाच में ब्लूटूथ 5.0, ब्लूटूथ कालिंग, GPS जैसे कनेक्टिविटी दिए जायेंगे.

Itel Icon 3 के हेल्थ फीचर्स

Health Feauters : Itel के इस स्मार्टवाच में हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मोनिटर, पेडोमीटर, स्लीप मोनिटर, रिमाइंडर, स्टेप काउंट और कैलोरी काउंट जैसे फिटनेस फीचर्स और सेंसर मिल जायेंगे। साथ Itel Icon 3 में 110+ स्पोर्ट्स मोड दिए है।

Itel Icon 3 Smartwatch की कीमत

Itel कंपनी ने इस Smartwatch को तीन कलर के ऑप्शन के साथ चीन में लॉन्च किया है, Itel Icon 3 Smartwatchकी कीमत 1,699 रुपये रखी है और यह 24 मार्च से 29 मार्च दोपहर 12 बजे तक Amazon पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। Itel ब्रांड पहले 500 ग्राहकों के लिए 100 रुपये की विशेष प्री-ऑर्डर छूट दे रहा है पेशकश कर रहा है। यह 24 मार्च से सभी खुदरा दुकानों पर भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े: बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ Samsung का यह Smart Fitness Bands जल्दी होगा लॉन्च!

Leave a Reply