Samsung के यह Buds मिल रहे हैं आधी कीमत पर, जाने किधर

Technology

अगर आप बहुत ही कम दाम में कोई प्रीमियम ईयरबड्स खरीदने के बारें में सोच रहें हो, तो फिर आप इस Samsung Galaxy Buds FE कंपनी के इन ईयरबड्स को खरीद सकते हो. क्योंकि आपको यह ईयरबड्स बहुत ही काफी कम दाम में मिलने वाले हैं. जबकि इस कंपनी ने यह इस Buds को तकरीबन पिछले ही साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च कर दिया था. और अब केवल सिर्फ चार महीनों के बाद यह डिवाइसेस बहुत ही कम कीमत में मिलने वाले हैं.

आपको सैमसंग कंपनी के इन ईयरबड्स में ANC के जरिए लगभग 30 घंटों तक की इसकी बैटरी लाइफ भी मिल रही है. आज इस वक़्त यह Buds अपनी सबसे काफी कम कीमत पर उपलब्ध हो रही हैं. चलिए अब हम इसके बारें में जानेंगे की आप इसे खरीदना चाहते हो या नहीं.

Samsung Galaxy Buds FE

Samsung Galaxy Buds FE की क्या कीमत होगी :

यह सैमसंग कंपनी के इन ईयरबड्स को Amazon के जरिए काफी कम कीमत पर भी खरीदा जा सकता है. आपको यह इस ब्लैक कलर वाला वेरिएंट ई-कॉमर्स के वेबसाइट पर मात्र केवल सिर्फ 8,499 रुपयों में ही मिलेगा. जबकि मात्र असल में इसकी कीमत 12,999 रुपयों की है, और आपको इस पर लगभग 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिलने वाला है.

अन्य बैंकों से मिलेगी अलग अलग ऑफर्स :

आपको इन सब के अलावा Citi Bank डेबिट कार्ड के जरिए लगभग 3,849 रुपयों तक का बेहतरीन डिस्काउंट भी मिलेगा. आप कोई और दूसरे किसी बैंक का कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हो, जिसके जरिए आपको लगभग 3000 रुपयों तक की बचत भी मिल सकती है. जबकि अगर देखा जाए तो कुल मिलकर सारे डिस्काउंटस मिल जाने पर यह केवल Citi Bank यूजर्स के लिए मात्र सिर्फ 4,649 रुपयों में ही मिल जाएगा. उसी तरह से बाकि दूसरे बैंक के यूजर्स को यह Samsung Galaxy Buds FE मात्र सिर्फ 5,499 रुपयों में ही मिल जाएगा.

इसके फीचर्स के बारें में जानेंगे :

सैमसंग की कंपनी ने यह दावा किया कि यह डिवाइस लगभग 30 घंटों तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगा. इसके साथ इसमें यह ANC का फीचर भी दिया जा रहा है. जबकि इस फीचर के जरिए आपको करीब 21 घंटों तक की इसकी बैटरी लाइफ भी मिल जाएगी. अगर हम सिर्फ बड्स के बारें में बात करें, तो इसके केवल एक सिंगल चार्ज में लगभग 6 घंटों तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो. और इसके अलावा इसे चार्ज करते समय भी आप इसकी सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ का मजा ले सकते हो.

इसको टाइप-सी वाला एक चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया हुआ है. साथ में आपको यह भी ध्यान में रखना जरूरी कि Samsung Galaxy Buds FE में कोई वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं मिलने वाला है. इसमें लगभग 3 माइक वाला एक ANC का सिस्टम भी दिया गया हुआ है. और इसमें आपको AAC, SBC के साथ साथ दूसरे ऑडियो सपोर्ट भी मिलने वाले हैं. जहांतक इसके कलर की बात करें तो इसे केवल सिर्फ ब्लैक और वॉइट कलर के ऑप्शन में ही खरीदा जा सकता हैं.

आपको इसे क्यों खरीदना चाहिए :

क्योंकि यह Buds आपको केवल मात्र इस कीमत पर एक अच्छा ऑप्शन भी दे रहा है, जहांतक अगर देखा जाए तो Amazon पर आपको यह Samsung Galaxy Buds 2 इस समय लगभग 7,599 रुपयों में मिलेंगे. जबकि आपको केवल इस Buds के तुलना में Samsung Galaxy Buds 2 में एक बेहतरीन ANC के अलावा विंग टिप्स और बहुत सारे सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मिल जाएंगे.

Samsung Galaxy Buds 2 में आपको वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिल जाएगी. लेकिन आप अगर इन सारे फीचर्स के लिए बहुत ज्यादा खर्चा कर सकते हो, तो ही आप इस Samsung Galaxy Buds 2 को खरीद सकते हो, नहीं तो फिर आपके लिए Samsung Galaxy Buds FE का एक बढ़िया सा ऑप्शन जरूर उपलब्ध है.

यह भी पढ़े: भारत में इस हप्ते लॉन्च होगा Moto का सबसे सस्ता फोन

Leave a Reply