OnePlus ने आज से भारत में इस फोन का किया जोरदार सेल शुरू, साथ में 4999 रुपये वाले Earbuds फ्री।

Technology

OnePlus 12R Phone : आज की दुनिया में स्मार्टफोन के क्षेत्र में iPhone सबसे ज़्यादा विक्री पर चल रहा है. अब से कहीं समय पहले यह वनप्लस फोन जिसने फ्लैगशिप फीचर्स लॉन्च किया था, वह आज से Amazon पर भी Sale शुरू हो रही है. यह कंपनी इस फ़ोन के साथ अपने ग्राहकों को 4,999 रुपये की ईयरबड्स भी फ्री में देने वाली हैं.

OnePlus वाली हैंडसेट निर्माता कंपनी ने कई समय पहले ही फ्लैगशिप फीचर्स से जुड़े एक नए स्मार्टफोन OnePlus 12R अपने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. यह फ्लैगशिप फीचर्स से जुड़ा नया स्मार्टफोन OnePlus 12R की सेल आज के दिन यानी की 6 फरवरी, 2024 से ठीक दोपहर 12 बजे से अपने सभी ग्राहकों के लिए कंपनी की यह ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स की साइट Amazon पर पूरी तरह से शुरू होने वाली है.

यह कंपनी ने अपनी तरफ से OnePlus 12R Phone के साथ एक और बढ़िया ऑफर भी पेश किया हुआ है, ग्राहकों को इस फोन पर खरीदने पर, उनको इस हैंडसेट वाले फ़ोन के साथ साथ 4,999 रुपये वाले OnePlus Buds Z2 भी फ्री में दिए जाने वाले है. आज से शुरू हो रही सेल से पहले हम सब जानना चाहेंगे की इस OnePlus 12R फोन की कीमत क्या है और इसकी डिवाइस में कौन-कौनसी और किस-किस तरह की खूबियां दी जानी वाली हैं.

OnePlus 12R Phone

OnePlus 12R Phone की कीमत भारत में क्या है :

आइए हम सब अभी इस लेटेस्ट वनप्लस मोबाइल फोन के बारें में कुछ विस्तार से जानेंगे। यह वनप्लस फ़ोन दो महत्वपूर्ण वेरिएंट्स के साथ आया हुआ हैं, जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज है और उसी तरह से 16 जीबी के रैम के साथ 256 जीबी का स्टोरेज है. भारतीय बाज़ार में 8 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत होगी 39,999 रुपये और 16 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत होगी 45,999 रुपये. ये फोन मात्र ब्लू और आयरन ग्रे की 2 रंगों की रूप में ही आप लोगों को मिल जाएगा.

OnePlus 12R की Amazon पर क्या Offers है :

Amazon पर इस OnePlus 12R फ़ोन के साथ साथ आप लोगों को कई बेहतरीन और लाजवाब बैंक के ऑफर्स भी उपलब्ध किए जाएंगे वोह इस तरह की जब आप आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड से बिल पेमेंट करेंगे तब आपको इसी बिल पेमेंट पर 1 हजार रुपयों का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा भी मिल जाएगा. और इसके अतिरिक्त पुरे 6 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ भी सभी ग्राहकों की सुविधाओं के लिए दिया जाएगा.

OnePlus 12R की क्या Specifications है :

1) डिस्प्ले: इस OnePlus 12R Phone में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन का डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी ऑफर कर रही है.

2) प्रोसेसर: स्पीड के साथ साथ मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट का इस्तेमाल भी किया हुआ है.

3) रियर कैमरा: इस फोन के पिछले वाले हिस्से में 50MP का प्राइमरी Sony IMX890 कैमरा सेंसर भी दिया गया है, उसके साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर भी दिया गया है.

4) सेल्फी कैमरा: इस फोन के आगे वाले हिस्से में सेल्फी लवर्स के लिए ख़ास 16MP का एक कैमरा सेंसर भी दिया गया है.

5) बैटरी: इस फोन में लगभग 5000mAh की बैटरी इस में जान फूंकने के लिए इस तरह दी गई है जो 100 वॉट की सुपरवूक फ़ोन को तेज़ी से चार्ज होने के लिए पूरी तरह से मदद करती है.

यह भी पढ़े: TVS कि यह बाइक भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च ; जानिए पूरी जानकारी

Leave a Reply