5000mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ Vivo का सस्ता स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, देखे कीमत

Technology

Vivo Y18e Smartphone : टेक जगत में वक्त के साथ साथ मार्केट में बहुत सारे नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। हर कोई कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बजट में और कम बजट में भी फोन लॉन्च कर्त रही है। इसमें चीन की Vivo कंपनी भी शामिल है, इस कंपनी के स्मार्टफोन को काफी ज्यादा भारतीय मार्केट में पसंदी मिलती है, इसलिए Vivo कंपनी ने अपने Y सीरीज में एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। इसका नाम Vivo Y18e है जो Vivo India की वेबसाइट पर लिस्‍ट हो गया है। यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज फोन होगा। अगर आप भी Vivo का स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो जानिए Vivo के इस Vivo Y18e स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Y18e के Specifications

Display : Vivo के Y18e इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले में 1612 × 720 pixels का रेजोलुशन मिलेगा। साथ डिस्प्ले 90 Hertz रिफ्रेश रेट का होगा। इसमें TUV Rheinland ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया है। इसमें एक वॉटरड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया है।

Camera : Vivo के Y18e इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। जो f/2.2 Aperture के साथ मिलेग। इसमें सेकेंडरी कैमरा 0.08MP VGA सेंसर मिलेगा। इसके साथ LED Flash लाइट होगी। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Vivo के Y18e इस स्मार्टफोन में की मजबूत बैटरी मिलेगी जिसे 15W का चार्जिंग सपोर्ट होगा साथ में USB charger मिलेगा।

RAM & Storage : Vivo के Y18e इस स्मार्टफोन में विभिन्न स्टोरेज होंगे, इसमें 4GB रैम और 64GB के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है। Vivo Y18e स्मार्टफोन में Mediatek का Helio G85 प्रोसेसर लगाया गया है।

हैंडसेट में IP54 धूल और पानी प्रतिरोध, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस की सुविधा देखने को मिलेगी। लेकिन इस फोन में कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं होगा।

Vivo Y18e की कीमत

Vivo कंपनी के इस Y18e स्मार्टफोन 5G फोन नहीं है, इस फोन को घरेलु मार्केट में दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Gem Green और Space Black कलर शामिल होंगे। साथ ही दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है, इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले नए वेरिएंट की कीमत सिर्फ 8 हजार 999 रुपये रखी है। जबकि इसके 4GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत सिर्फ 9 हजार 999 रुपये है। भारत में यह स्मार्टफोन मई 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसलिए अगर आप भी कम बजट वाला फोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके सामने Vivo Y18e स्मार्टफोन जैसा दूसरा बेहतर विकल्प नहीं होगा।

यह भी पढ़े: 5000mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च, देखे कीमत

Leave a Reply