Samsung की पूरी वाट लगा देगा ZTE का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ प्रीमियम फीचर्स, जाने कीमत

Technology

ZTE Libero Flip Smartphone : टेक मार्केट में बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए फीचर्स शामिल करके स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं। ZTE कंपनी सॉफ्टबैंक की Subsidiary कंपनी Y!mobile के साथ साझेदारी करकर अपने ब्रांड का पहला वर्टिकल फोल्डिंग 5G फोन ZTE Libero Flip लॉन्च किया है। ZTE कंपनी Libero Flip में शानदार प्राइमरी कैमरा के साथ बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया हैं। यह स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और किफायती कीमत के कारण Samsung की वाट लगा देगा ऐसे ही लगता हैं। इसलिए चलिए जानते हैं ZTE Libero Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में।

ZTE Libero Flip Smartphone

ZTE Libero Flip Smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Display : Libero Flip स्मार्टफोन में 6.9 इंच की इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 2790×1188 पिक्सल है। साथ ही 1.43 इंच की सर्कुलरएक्सटर्नल डिस्प्ले दिया है। यही डिस्प्ले कई फीचर्स को सपोर्ट करेगा। जिसमें सेल्फी के लिए कैमरा इस्तेमाल, स्टेप ट्रैकिंग, वैदर अपडेट और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल शामिल हैं।

Camera : स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल दिया हैं। साथ ही सेल्फी लेने वालों के लिए में आगे 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Storage : कंपनी ने स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। साथ ही फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया हैं।

Battery : स्मार्टफोन में 4310mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 33W QC4+/PD3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। इस बैटरी की वजह से स्मार्टफोन सिर्फ 73 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

ZTE Libero Flip के अन्य सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने स्मार्टफोन के सेफ्टी के लिए फोन IP42 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा होगी। फोन एक स्लीक बॉडी में दिया हैं। स्मार्टफोन को 3 स्टाइलिश कलर ऑप्शन गोल्ड, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध किया गया। फोन की चौड़ाई 76mm, मोटाई 7.3mm है जो कि फोल्ड होने पर 15.5mm हो जाती है और वजन सिर्फ 214 ग्राम है। साथ ही Security के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड Fingerprint Scanner और Face Recognition फीचर शामिल किया है। Connectivity ऑप्शंस में Wi -Fi 6, Bluetooth 5.2 और फेलिका-कंपेटिबल NFC फंक्शन सपोर्ट के साथ कई कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान किया है।

स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता

इस ZTE Libero Flip Smartphone की कीमत 63,000 चायनीज युआन (भारत के चलन में 34,867 रुपये) है। यह स्मार्टफोन पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, लेकिन उसकी बिक्री 29 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। भारत में भी यह स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च होकर Amazon और Flipcart पर बिक्री को उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े : DSLR को दिन में तारे दिखा देंगा Oppo का 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखे कीमत

Leave a Reply