इस महिला ने अपने बिज़नेस द्वारा लाखों से करोड़ो रुपयें कमाए! जानिए इसके बारें में

Business

Disha Singh Success Story : हम आपको एक ऐसे शख्स के बारें में बताने वाले हे जिसका नाम है दिशा सिंह जिन्होंने अहमदाबाद के आईआईएम के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी. एक बार अपने सेकेंड ईयर में पढ़ाई करते समय वो कहीं पर घूमने निकल चुकी थीं, तब वहां मात्र कुछ लोकल हेंडीक्राफ्टस को एक्सप्लोर करते समय अचानक से उन्हें एक बेहतरीन सा आइडिया आ गया.

आप सभी लोगों ने अब तक बहुत सारे कुछ ऐसे स्टार्टअप्स की कहानियों के बारें में पड़ा और सुना भी होगा, जो हमें बताते हैं कि कई किसी ने अपनी अच्छी नौकरी छोड़के एक बेहतरीन बिजनेस बना दिया जिसके चलते हुए वो बेहतरीन तरीके से हर महीने कमा रहे हैं. उसी तरह से ऐसी बहुत सारी कहानियां भी है जिसने ने कुछ अलग तरीके से किसी चीज को बेचना शुरू कर दिया जिसके चलते हुए उनका कारोबार बेहतरीन तरीके से बढ़ता हुआ चला गया. पर जहांतक, आप सभी लोगों को इन सभी कहानियों में से एक बात तो जरूर पता चली होगी कि यह बहुत सारे लोगों की कहानियों के बारें में केवल एक ही मुख्य खास बात है, जिसे कहते है बिजनेस आइडिया.

Disha Singh Success Story

Disha Singh Success Story

आज के समय में जब जिस किसी ने भी कुछ अलग तरीके से बिजनेस आइडियास के जरिए अपने बिज़नेस को शुरू किया है, तब हर किसीको इसका बहुत बड़ा फायदा भी मिला चूका हुआ है. जैसे की अगर आप लोग जितने बहुत सारे बेहतरीन आइडियास को अपने बिज़नेस में इस्तेमाल करते हो, आपको उसमें उतने ही बढ़िया फायदे भी हो जाते है. आज में आप सभी को दिशा सिंह नाम की एक ऐसे शख्स की कहानी के बारें में बताने जा रहा हु, जिनको अपनी एक ट्रिप के समय एक बढ़िया सा बिजनेस से जुड़ा हुआ एक बेहतरीन आइडिया आ गया था जिसके चलते हुए इन्होंने उसी बेहतरीन आइडिया के जरिए अपना खुद का एक बिजनेस भी शुरू कर दिया. अब कुछ ही समय में इनका यह बिजनेस इस तरह से अच्छा चला कि आज के समय में उनके इस कंपनी ने करोड़ों रुपयों का टर्नओवर भी कर लिया है.

बिजनेस का आइडिया कब और कैसे आया?

अहमदाबाद के आईआईएम से पढ़ाई कर चुकी हुई दिशा सिंह, जब अपने सेकेंड ईयर में, कहीं घूमने निकली थीं, तब वहां पर कुछ लोकल हेंडीक्राफ्टस को एक्सप्लोर करते समय उनको एक बेहतरीन बिज़नेस का आइडिया आया. उसी समय उनको लगा कि ऐसी तरह की यह डिजाइन उनके अपने दोस्तों को भी बहुत पसंद आ सकती है, पर जबकि उन प्रोडक्ट्स में बहुत सारे कमियां होने के कारण, उनके दोस्तों ने वो सारे प्रोडक्टस नहीं खरीदे. फिर कुछ समय के बाद इन्होंने एक बेहतरीन बिजनेस शुरू करने के बारे में फैसला कर लिया.

कैसे और किस तरह का बिजनेस शुरू किया ?

हर एक कहानी की तरह, इन्होंने भी कुछ ही समय के बाद तकरीबन साल 2016 में एक Zouk के माध्यम द्वारा बैग, पर्स की तरह ही कुछ अधिक सामानों के जरिए ऐसे ही कई सारे क्राफ्टस को एक आधुनिक और कार्यात्मक तरीके से स्पिन देने का इन्होंने फैसला कर लिया था. अगर हम इसे सही शब्दों में बताए, तो इन्होंने गुजरात में बिक रहें इन सारे क्राफ्टस के सामानों को एक अलग और बेहतरीन तरीके के जरिए इन्हें कुछ नई डिजाइनस द्वारा उसे बेचना भी शुरू कर दिया. इसमें इन्होंने ऐसा पाया था कि कुछ तरह के यह सभी सामान विदेशों में बन रही ऐसी ही कहीं सारे ब्रांडस के जैसे ही दिखती थी जिसके बाद इन्होंने जूट, खादी आदि के जरिए बन रहें बैग का काम तुरंत ही शुरू कर दिया.

सबसे पहले इन्होंने अपने इस बिजनेस को शुरू करने के लिए तकरीबन 20 लाख रुपयों तक का निवेश कर दिया. इन्होंने साल 2017 में जौक का यह एक पहला प्रोडक्ट लॉन्च करके इसे लगभग 50 से भी कहीं बहुत सारे एग्जीबिशनस में भेजा दिया. फिर कुछ ही समय के बाद इन्होंने इसे ऑनलाइन मार्केट पर भी बेचना शुरू कर दिया. आज के समय में अब दिशा के साथ साथ बहुत सारे लोग भी काम करने लगे हैं जिसके चलते हुए इनके सभी प्रोडक्टस की काफी ज्यादा मांग भी हो चुकी है. अब ऐसा भी बताया गया है की इनकी कंपनी ने तकरीबन 5 करोड़ से भी अधिक तक का टर्नओवर कर लिया है.

अब कौन कौनसे प्रोडक्ट्स बिक रहे है?

आज के समय में मात्र जौक पर अलग अलग तरीके के प्रोडक्टस भी बिकने लगे हैं. जिसमें काफी सारे अलग अलग तरीके के भी बैग हैं, जैसे की हैंडबैग, मैसेंजर बैग, लैपटॉप बैग और कहीं सारे कुछ और बैग भी इसमें शामिल कर चुके है. इन बैग के अलावा, बहुत सारे वॉलेट आईवियर वाले केस, स्कार्फ, पाउच के साथ साथ पासपोर्ट होल्डर भी मिल रहें है. इसके अलावा इनके बहुत सारे प्रोडक्टस अब ईकॉमर्स द्वारा कई सारी वेबसाइटस पर भी इन्हे उपलब्ध कर दिया हैं.

दोस्तों अगर आपको Disha Singh Success Story अच्छी लगी हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेअर करें.

यह भी पढ़े: भारत का सबसे युवा अरबपति! सिर्फ 3 महीनो में बना डाली 9000 करोड़ की कंपनी

Leave a Reply