Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हैं तो सैड स्टेटस ( sad status in hindi for life, alone status in hindi ) की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है। प्रेमी की याद आ रही है तो आज ही उनसे आपकी भावनाओं को बाँटिये ढेरों सैड स्टेटस ( sad love status in hindi, sad love quotes in hindi ) को भेजकर और अपने प्रेमी को बताइये कि आप उनको कितना याद कर रहे हैं। अपनी उदास दिल की भावनाओं को व्यक्त करें हमारे सैड शायरी संग्रह के साथ।
Sad Status in Hindi
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं।
ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है.
sad status in Hindi
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
sad love status in Hindi
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
बारिश के बाद तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेला पन।
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी दिया.
sad love quotes in Hindi
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है।
alone status in Hindi
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए।
सैड स्टेटस हिंदी में
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
sad status in hindi for life
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है.
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे !
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे..!
sad status in Hindi
कोई था हमारी जिंदगी में
जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था,
फिर न जाने अचानक क्या हुआ
आज रोने से भी फर्क नही पड़ता.
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं.
sad love status in Hindi
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.
मेरी आंखों में जो नमी है,
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.
जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।
सैड लव स्टेटस हिंदी में
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
sad love quotes in Hindi
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
टूट कर चाहा था तुम्हे
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
alone status in Hindi
तेरे होने तक मैं कुछ ना था….
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
sad status in Hindi
हमे देखकर..
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने।
आज के बाद
” ये रात और तेरी बात ” नहीं होगी.
Love Status in Hindi | Love Quotes in Hindi
sad status in hindi for life images डाउनलोड करनेके लिए डाउनलोड करें HeloPlus App