
Good Morning Quotes in Hindi | 2500+ सुप्रभात सुविचार हिंदी में
जब हमारे दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से ख़ुशी मन के साथ होती है तो पूरा दिन हमारा मन खुश रहता है और हमारा काम मे भी मन लगता है. सुबह सुबह अपनों को शुभ दिन या सुप्रभात सन्देश हिंदी में हम सोशल मीडिया पर भेजते हैं, लेकिन इनके लिए हमें अच्छे Good Morning Quotes in Hindi की आवश्यकता होती है. इसलिए आज हम आपके लिए लेके आये हैं सुप्रभात सुविचार हिंदी में जिन्हें देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.
Good Morning Quotes in Hindi
एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है,
कि “ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ?
तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है.
Good Morning!
“नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे शब्द है,
लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है,
हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है,
“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर,
और, “हाँ” देर से बोलने पर.
Good Morning!

हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.
जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका.
Good Morning!

मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है,
और कोई निखर जाता है.
“सुप्रभात”
Good Morning Quotes in Hindi
संभव की सीमा जानने का,
केवल एक ही तरीका हैं,
असंभव से भी आगे निकल जाना.
“सुप्रभात”

कौन कहता है कि ईश्वर नजर नहीं आता.
सिर्फ वही तो नजर आता है,
जब कोई नजर नहीं आता.
“सुप्रभात”
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.
“सुप्रभात”

आप एक बुरे नज़रिये के साथ
अच्छा दिन नहीं बिता सकते और
एक अच्छे नज़रिये के साथ
बुरा दिन नहीं बिता सकते.
“सुप्रभात”
Good Morning Quotes in Hindi
तन्हा बैठकर न देख हाथों की लकीरे अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी.
“सुप्रभात”

जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि,
अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए,
तो क्या करेंगे’. उसी पल आप हार जाते है.
“सुप्रभात”
Morning Quotes in Hindi
विकल्प बहुत है बिखरने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए.
“सुप्रभात”

शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब,
क्योंकि छोटी सी “हां” और छोटी सी “ना”
पूरी जिंदगी बदल देती है.
“सुप्रभात”
अपने साहस को हमेशा,
सूर्य की तरह उज्जवल रखें,
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी.
“सुप्रभात”

भाग्यशाली वह नहीं होते,
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं.
“सुप्रभात”
हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी.
“सुप्रभात”

हर दिन शुरुआत के लिए
सर्वश्रेष्ठ दिन होता है.
“सुप्रभात”
Good Morning Quotes in Hindi
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो
लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है.
“सुप्रभात”

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं.
“सुप्रभात”
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते.
“सुप्रभात”

सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है.
“सुप्रभात”
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.
“सुप्रभात”

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी,
यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो.
“सुप्रभात”
जिंदगी का एक असूल हमेशा याद रखना.
दोस्ती सबसे करना लेकिन
भरोसा सिर्फ खुद पर करना.
“सुप्रभात”
यह जमीन में बैठकर क्यों आसमान देखता है.
पंखों को खोल लोग उड़ान देखते है.
“सुप्रभात”
अगर कोई तुम्हें नजरअंदाज करें
तो यह बात याद रखना..
दुनिया हर उस चीज को नजर अंदाज कर देती है.
जो उसकी हैसियत से बाहर होती है.
“सुप्रभात”
Good Morning Quotes in Hindi with Images
खो देता है जो वक्त को वह जिंदगी भर पछताता है,
क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है.
“सुप्रभात”
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है.
“सुप्रभात”
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है.
“सुप्रभात”
अकसर वही रिश्ता लाजवाब होता है,
जो जमाने से नहीं जज्बातों से जन्मा होता है.
“सुप्रभात”
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता
क्योंकि पंछी डाली पर नही
अपने पंखों पर भरोसा करता है.
मैदान में हरा व्यक्ति एक बार जीत सकता है
लेकिन मन का हारा व्यक्ति कभी नहीं जीत सकता.
Good Morning Quotes in Hindi
सूर्य बोलते नही उनका प्रकाश परिचय देता हैं
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोले,
अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देंगे.
“विश्वास” में विष भी है आस भी है
ये स्वयं पर निर्भर करता है कि,
क्या ग्रहण करना है.
मजबूत होने मे मज़ा ही तब है
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो.
काबिलियत इतनी बढाओ कि
आपको हराने के लिये
कोशिशें नही साजिशें करनी पड़ें.
मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे ‘एह्सास’ है.
गुमान नहीं मुझे इरादों पे अपने,
ये मेरी ‘सोच’ और हौंसलों का ‘विश्वास’ है.
विपरीत समय की निराशाओं के काले बादल,
धैर्य की आशाओं के आगे
ज्यादा समय तक टिक नहीं सकते.
डाली पर बैठे हुए परिंदे को
पता है कि डाली कमज़ोर है.
फ़िर भी वह उस डाली पर है.
क्योंकि उसको डाली से ज्यादा
अपने पँख पर भरोसा है.
यह भी पढ़े : Good Night Message in Hindi
Good Morning Suvichar in Hindi
हम वो हैं जो हार कर भी यह कहते हैं,
वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमें ना पा सकी
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे.
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो
मैं कुछ कर के दिखाऊं,
और पैसा कहता है कि
तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊं.
भूख रिश्तों को भी लगती है,
प्यार कभी परोस कर तो देखिए.
एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है
पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते.
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें,
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें.
“सुप्रभात”
ना बनाओ अपने सफ़र को
किसी कश्ती का मोहताज़,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जायें.
मुश्किल भरी सुबह है ?
अपना हाथ दिल पर रखो.
इसे महसूस करो, इसे मकसद कहते हैं.
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो.
हार मत मानो.
Good Morning !
Good Morning Quotes in Hindi
उठो, नयी ताजगी के साथ शुरुआत करो,
हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो.
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.
Good Morning!
हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,
हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है.
“सुप्रभात”
सुप्रभात सुविचार हिंदी
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!
आज जब आप उठ रहे थे,
कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था.
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये.
इसे बर्वाद मत करिये.
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!
जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ
दिन की शुरुआत करते हैं,
भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है.
“सुप्रभात”
ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे
जिंदगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.
Good Morning!
Good Morning Quotes in Hindi
जब आप सुबह उठें,
सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है
आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं,
खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं.
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो !
शुरआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरआत करना पड़ता है,
उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो.
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ.
Good Morning !
हर रोज जब आप उठें,
आइना देखें और खुद से एक अच्छी मुस्कान दें,
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है.
“सुप्रभात”
यह भी पढ़े : Good Morning Messages in Marathi
Good Morning Thoughts in Hindi
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही आपकी याद होती है,
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे,
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!
ये मायने नहीं रखता कि
तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो
कि तुम अब भी ज़िंदा हो.
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.
नहीं लिखा किस्मत में कुछ तो गम नहीं करता,
है क्या कुछ ऐसा जो मेहनत से नहीं मिलता.
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कहकर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ!
Good Morning Quotes in Hindi
हर सुबह आपकी कहानी में
एक नया पेज शुरू कर देती है,
आज इसे महान बनाएं.
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
सुप्रभात!
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे.
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
Good Morning!
एक छोटा सा कदम
एक महान सफर की
शुरुआत हो सकता है.
आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.
Good Morning !
Inspirational Good Morning Quotes in Hindi
इस अफ़सोस के साथ मत उठो कि
कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाये.
ये सोचते हुए जागो कि
आज तुम क्या हासिल कर सकते हो.
आज प्यारी सी सुबह बोली: उठ देख क्या नजारा है,
मैने कहा: रुक पहले उसे SMS भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है.
Good Morning !
अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए नहीं.
हो सकता है आपके जीत का
सिलसिला बस अभी शुरू ही हुआ हो.
रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है,
दिन का उजाला एक इंतजार लाता है,
आप साथ हो ना हो,
हवा का हर झोंका,
आपका एहसास लाता है.
Good Morning !
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा.
कभी रूठकर, कभी मनाकर,
sकभी हँसकर, कभी हँसाकर,
कभी रोकर, कभी रुलाकर,
हमारा SMS कहेगा आपसे,
हर पल जियो मुस्कुराकर.
गुड मॉर्निंग !
Good Morning Quotes in Hindi
ये महज एक दिन नहीं है,
ये अपने सपनो को
सच करने का एक और मौका है.
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हो.
सुप्रभात!
तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.
वो हर एक सुबह तुम्हे
एक नए दिन का उपहार देता है.
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है
वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.
Life Good Morning Quotes in Hindi
प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद,
रात के कुछ लम्हो के बाद,
सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ,
दुनिया मे कुछ अपनों के साथ,
आपको प्यारा सा शुभ प्रभात.
आज की सुबह जो है वो इसलिए है
क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे.
आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए
ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो.
नई सुबह इतनी सयानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन,
कि खुशी भी आपके मुस्कुराहट की दिवानी हो जाए.
शुभ प्रभात!
बड़े सपने देखना अच्छा है लेकिन
आपके सपने कभी दिन का प्रकाश
नहीं देख पाएंगे अगर आप सोते भी बहुत बड़ा हैं.
जीवन विनाशशील है
जितना जल्दी तुम इसका उपभोग कर लो
उतना अच्छा महसूस होगा,
सोचना छोड़ो और जीना शुरू कर.
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पँछियों की आवाज हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.
Good Morning!
Good Morning Quotes in Hindi
ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हस्ते -हस्ते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम -नमस्ते.
चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.
Good Morning!
अवसर हर सुबह आपका दरवाजा खटखटाएंगे,
लेकिन अगर आप सोते रहे तो वो धीरे से निकल जाएंगे.
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
Good Morning!
बस एक तरीका जिससे आप
अपने सपनो का सम्मान कर सकते हैं
वो है अपने बिस्तर से निकलना
और उनके लिए कुछ करना.
Suprabhat Quotes in Hindi
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये.
ऐसा नहीं है कि मैं जल्दी उठता हूँ
वो तो मेरा लक्ष्य है जो मुझे सोने नहीं देता.
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती.
Good Morning!
हम चलना गिर कर सीखते हैं.
अगर हम कभी न गिरें,
तो हम कभी नहीं चल पायेंगे.
“सुप्रभात”
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए.
आपका दिन मंगलमय हो.
सुप्रभात!
Good Morning Quotes in Hindi
दूसरों को सफाई देने में
अपना वक़्त मत बर्बाद करिए.
लोग वही सुनते हैं जो वे सुनना चाहते हैं.
“सुप्रभात”
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
hr हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है.
दिन अच्छा या बुरा नहीं होता,
सोच अच्छी या बुरी होती है,
तो तय करो आज कैसा दिन चाहते हो.
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.
इस ग़म के साथ मत सो कि
जो सोचा वो किया नहीं
इस ख़ुशी के साथ जागो कि
जो सोचा वो कर रहे हो.
ना मंदिर ना ही भगवान,
ना पूजा और बिना स्नान,
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यार सा SMS अपने दोस्तों के नाम.
“Good Morning!”
यह भी पढ़े : Good Morning Quotes in English
Suprabhat Suvichar in Hindi
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यु ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान के साथ आपको भी,
याद किया हमने.
सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है.
सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है.
सुप्रभात!
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए और आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए.
Good Morning Quotes in Hindi
याद करना और याद आना,
दोनों अलग-अलग बातें है.
याद हम उन्हें करते है,
जो हमारे अपने है.
और याद हम उन्हें आते है,
जो हमें अपना समजते है.
सुप्रभात!
पंछियों के मधुर संगीत के साथ,
प्यारे से एक एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
करो अपने दिन की शुरुआत
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.
आँखें खोलो भगवान का नाम लो
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
आपका दिन मंगलमय हो.
gm Quotes in Hindi
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो.
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे.
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चाँद को रात का मेहमान बनाया है,
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है.
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
उठ कर देखिये सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
क़ुबूल हो आप को, सलाम -ऐ -सुबह हमारा.
Good Morning Quotes in Hindi
लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया,
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया,
खुशियों से भरा रहे दामन आपका
दिल से हम इस दुआ को आपके नाम करते है.
मीठी नींद मीठे सपने,
हो गया सवेरा अब तो जागो,
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे,
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे.
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़.
Heart Touching Good Morning Quotes in Hindi
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है,
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है,
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है.
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात,
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत.
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाइए आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना,
खुशी का दिन हंसी की शाम देना,
जब खोले वो अपनी आँखे,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
गुड मॉर्निंग !
जब भी उठो तो
सोचो कि आज क्या नया करूँ,
आज क्या अच्छा करूँ,
आज कौन से सपने साकार करूँ,
सोच बदलेगी, तो दुनिया बदलेगी,
सुप्रभात.
यह भी पढ़े : Good Morning Message in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Good Morning Quotes in Hindi सुप्रभात सुविचार हिंदी में पसंद आये हो तो जरूर शेयर करें. हमें Twitter, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.