love quotes in hindi

Love Quotes in Hindi | 2100+ बेस्ट लव कोट्स हिंदी में

प्रेम एक ऐसी भावना है जो कि शब्दों में व्यक्त करना बेहद मुश्किल होता है. दिल को छू जाने वाले लव क़ोट्स हिंदी में हम आपके लिए लेकर आये है. ताकि आप अपने प्यार के सामने कहने में बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं. अगर आपने भी किसी से प्यार किया है तो आपको अपनी मन फीलिंग्स के बारे में उस इंसान को जरूर बताना चाहिए जिससे आपको प्यार हुआ है. कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी फीलिंग्स अपने अन्दर ही छुपाए बैठे होते है और हमारा प्यार हमसे काफी दूर चला जाता है. ऐसे में अगर आपके मन मे भी किसी के लिए कुछ ऐसा है तो तो उससे अपने प्यार की बात कहने में बिल्कुल देरी ना करें. अपने प्यार का इज़हार करने के लिए यह लव कोट्स Love Quotes in Hindi आपकी मदद करेंगे. अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो और प्यार का इज़हार करनेसे डरते हो तो यह लव कोट्स आपके लिए है.

Love Quotes in Hindi

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है.

अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ,
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना.

love quotes in hindi

क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.

एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,
उनको अपनी बाँहों मे लेने की,
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,
मिले अगर कभी वो तो कहना,
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये..

heart touching love quotes in hindi

झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं.

Love Quotes in Hindi

जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये.

true love quotes in hindi

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..

धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.

romantic love quotes in hindi

बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर.

किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे.

love quotes in hindi for girlfriend

कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है,
न मोहब्बत का सिला.!

लव कोट्स इन हिंदी

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.

love quotes for husband in hindi

ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.

best love quotes in hindi

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.


उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.

love quotes for him in hindi

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.

Love Quotes in Hindi


लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो..

love quotes for her in hindi

वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !

love quotes in hindi 2 lines

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.

True Love Quotes in Hindi

मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है.

love lines in hindi

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.

बडा अरमान था तेरे प्यार को पाने का,
शिकवा है सिर्फ तेरे खोमोश रह जाने का,
दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
की आज भी इंतजार है तेरे आने का.

love quotes in hindi for boyfriend

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं.

Love Quotes in Hindi

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप.

one sided love quotes in hindi

वो कहते है मजबूर है हम,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम.

जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.

love quotes in hindi for gf

दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे.

Love Quotes in Hindi

कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए.

love quotes in hindi for bf

रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी

तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की.

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है वह मेरी सांसों मे,
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही.

यूँ नजरों से आपने बात की,
और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको,
पर देकर बस एक मुस्कुराहट अपनी,
आप तो हमे अपना बना गए.

प्यार करनेवाले मरते नही मार दिए जाते है,
कोई कहता है जला दो इन्हे,
कोई कहता है दफना दो इन्हे,
पर कोई यह क्यों नही कहता की मिला दो इन्हे.

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.

Love Quotes in Hindi

अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है,
तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो,
वो फिर भी आपका ही रहेगा.

यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.

ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ,
ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हुँ.

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो.

Heart Touching Love Quotes in Hindi

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू.

तुझे भुलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएंगे हम.

रिश्तों का विश्वास टूट ना जाए,
प्यार का साथ कभी छूट ना जाए,
ए खुदा गलती करने से पहले मुझे संभाल लेना,
कही मेरे गलती से मेरा महबूब रूठ ना जाए.

दिल मे हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों मे आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकीयाँ कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नही तो हमे एहसास कैसे होगा.

आपके दिदार के लिए यह दिल तरसता है,
आपके इंतजार मे ये दिल तडपता है
क्या कहे इस पागल दिल को,
जो हमारा होकर भी आपके लिए धडकता है.

Love Quotes in Hindi

मिल जाए हर कोई युही राहो मे,
तो पता कैसे चले की इंतजार क्या है,
तडप के देखो किसी की चाहत मे,
तो पता चले की प्यार क्या होता है.

उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,
उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,
खोजा था उनको सारे जहाँ मे,
लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए.

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,
आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे.

जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,
वो आए ना आए हम इंतजार करते है,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते है.

डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी

मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,
शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,
तुम हमारे नही तो क्या गम है,
हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है.

जमाने का ये दस्तुर कैसा,
प्यार को पाना ये कसुर कैसा,
अगर मोहब्बत गुनाह है जमाने मे,
तो फिर इंसानो को मोहब्बत
सिखानेवाला वो खुदा बेकसुर कैसा.

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.

बस तुम ही मेरे
दिल की ज़िद हो!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !

तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे,
की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम.

Love Quotes in Hindi

तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रहता है.

वो नजर कहा से लाउ जो तुम्हे भुला दे,
वो दुआ कहा से लाउ जो ईस दर्द को मिटा दे,
मिलना तो लिखा होता है तकदीरो में पर,
वो तक़दीर ही कहा से लाउ जो हम दोनों को मिला दे.

रूठी जो जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम तो सेह लेंगे हम,
बस आप रहना साथ हमारे,
आँसुओं मे भी मुस्कुरा लेंगे हम.

होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है.

दोस्ती करना हमे भी सिखा दो जरा,
उस दिल के कोने मे हमको भी बिठा दो जरा,
हम आपके दिल मे है की नही,
जुबान से ना सही sms से तो बता दो जरा.

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

किमत पानी की नही प्यास की होती है,
किमत मौत की नही साँस की होती है,
प्यार तो हर कोई करता है इस दुनिया मे,
पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है.

जब प्यार किसी से होता है,
हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मोहब्बत होती है,
एक शख्स खुदा बन जाता है.

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी मे जो कभी तनहा ना करे,
जान बनके उतर जा उसकी रूह मे,
जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे.

हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे ये हसरत है हमारी,
कोई हम को याद करे न करे,
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी.

Love Quotes in Hindi

वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं,
परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं,
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़,
क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं.

चहरे पे मेरे जुल्फोंको फैलाओ किसी दिन,
क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबू की तरह गुजरो मेरे दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन.

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ,
तेरी सांसो से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊ,
फासले न रहे हम दोनों के दरमिया,
मैं, मैं न रहूँ बस तू ही तू बन जाऊ.

याद उसे करो, जो अच्छा लगे,
प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,
दिल से सच्चा लगे.

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ !

लव कोट्स हिंदी में

किसी को चाहो तो
इस अंदाज से चाहो की,
वो तुम्हे मिले या न मिले
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.

कोई भी इंसान
उसी व्यक्ती की बाते
चुपचाप सुनता है,
जिसे खो देने का डर उसे
सबसे ज्यादा होता है !

थोड़े नादान थोड़े बदमाश हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी,
“जान” हो तुम.

जब छोटे थे तब हर बात भूल जाया करते थे,
तब दुनिया कहती थी की “याद करना सीखो”
अब बड़े हुए तो हर बात याद रहती है,
तो दुनिया कहती है की “भूलना सीखो”
“कैसी अजीब दुनिया है!”

दिल पर लिखे थे जो, वो लफ्ज उसके थे.
आँखों में सजाये थे जो, वो ख्वाब उसके थे.
जब हमने पूछा उनसे, कितना प्यार है हमसे,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना, ये अल्फाज उसके थे !

Love Quotes in Hindi

साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए !

मोहब्बत करने वाले को,
इनकार अच्छा नहीं लगता.
दुनियावालों को,
इक़रार अच्छा नहीं लगता..
जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये,
घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता.

Dear Love,
यह इश्क़ है या कुछ और
यह तो पता नहीं, पर जो भी है,
वह किसी और से नहीं.

मरने वाले तो एक दिन,
बिना बताये मर ही जाते है.
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा,
किसी और को चाहते है.

तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है,
दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है,
तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं,
क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !

Romantic Love Quotes in Hindi

न हो पायी आप से बाते,
याद आती है वो सब मुलाक़ातें,
अब गुज़रते है न दिन, न राते,
जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!

मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे.
बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे,
रोज़ बाते किया करो हमसे.

चमन को सजाए बहुत दिन हुए,
तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए,
किसी दिन अचानक चले आओ तुम,
हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए.

इस ज़माने से बहुत अलग हो आप,
वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप,
हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है,
जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप.

आसमान से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,
पर आप से प्यारा कोई नहीं.

Love Quotes in Hindi

क्या बात है,
बड़े चुप चाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो.

दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.

तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई.

अपनी निगाहों से न देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा.

दुवा करते है रब से हम युही साथ रहेंगे,
प्यार के इस रिश्ते को ईमानदारी से निभाएंगे,
माना जिंदगी के राहों मे कुछ काँटे भी मिलेंगे,
काँटों पर भी फूल समझकर चलते रहेंगे.

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

आखिर कैसे छोड़ दू,
तुझसे मोहब्बत करना.
तू किस्मत में ना सही,
दिल में तो है.

जब आपका सबसे करीबी
व्यक्ति आप पर गुस्सा करना
छोड़ दे तो समझ ले की,
आप उसे खो चुके है.

किसी को अपनी पसंद बनाना,
कोई बड़ी बात नहीं.
पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात है !

दिल में हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है,
ना थोड़ी ना तमाम लिखी है,
कभी हमारे लिये भी दुआ कर लिया करो सनम,
हमने तो हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है !

पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है.

बहुत खूबसूरत होती है,
एक तरफ़ा “मोहब्बत”
न शिकायत होती है,
न कोई बेवफाई !

Love Quotes in Hindi

कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते,
वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे,
वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते.

उनका भी कभी हम दीदार करते है,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.

आज हर एक पल खुबसूरत है,
दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है.

इश्क मे मौत से डरता कौन है,
प्यार तो हो जाता है करता कौन है,
आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान,
और आप कहते हो की
आपकी फिकर करता कौन है.

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी.

Love Quotes in Hindi for Boyfriend

कैसे कहू की अपना बना लो मुझे,
निगाहों मे अपनी समा लो मिझे,
आज हिम्मत कर के कहता हुँ,
मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे.

एक फूल कभी दो बार नही खिलता,
ये जनम बार बार नही मिलता,
जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग,
मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता.

लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी,
आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे,
मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे.

ना चाहो किसी को इतना की,
चाहत आपकी मजबूरी बन जाये,
चाहो किसी को इतना की,
आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये.

ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है,
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है,
मगर अपने नसीब से डर लगता है.

Love Quotes in Hindi

जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है,
खुशी जिसे मिले वही रोता है,
उम्र भर साथ निभा ना सके जो,
जाने क्यों प्यार उसी से होता है.

जब कोई इतना खास बन जाए,
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी के लिए,
इससे पहले के उसकी
माँ किसी और की सास बन जाये.

वो सोचते हैं की लडने से और
बात न करने से लोग भूल जाते हैं,
मगर उन्हें नहीं पता की लडने से प्यार बढता है,
और बात न करने से बेचैनी बढती है.

सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये,
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे,
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये.

ट्रू लव कोट्स इन हिंदी

तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी,
तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी,
रूठे चाहे रब मेरा मुझसे,
मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी.

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.

करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर ज़िन्दगी न मिले..!

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!

इश्क वो नहीं जो तुझे
मेरा कर दे,
इश्क वो है जो तुझे किसी
और का ना होने दे.

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.
मुस्कुराओ तो लोग जलते है,
तनहा रहो तो सवाल करते है !

Love Quotes in Hindi

क्या तुमने कभी सोचा है,
जब तुम किसी और से,
बात करते हो तो,
हमें कितनी जलन होती होगी.

आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,
आपका दीदार करते है.

थाम लूँ तेरा हाथ और,
तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ,
जहा तुझे देखने वाला,
मेरे सिवा कोई और ना हो.

बचपन के खिलौने सा,
कहीं छुपा लूँ तुम्हें
आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं
और पा लूँ तुम्हे.

जिंदगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे.

दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,
शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,
कोई और नहीं कर सकता.

यह भी जरूर पढ़े :Romantic Quotes in Hindi

Love Quotes for Wife in Hindi

हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में,
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या,
वो आपको रुलाएगा.

उदास न होना हम आपके साथ है,
नज़र से दूर पर दिल के पास है,
पलकों को बंद कर के दिल से याद करना,
हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है.

इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता,
इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता.

मुझे इस बात का गम नही की,
बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,
कही तुम ना बदल जाना.

Love Quotes in Hindi

काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो,
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो,
वो जब जब सोये ज़मीन पर,
मेरे सीने से लगा उनका सर हो.

नजर का नजर से मिलना कभी प्यार नही होता,
कही पर रुक जाना किसी का इंतजार नही होता,
प्यार तो तब तक नही होता
जब तक उसका इजहार नही होता.

लोग कहते है,
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता!
पर सच तो यह है की,
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार ही नहीं करता !

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से.

गलती हुई कभी हमसे तो नाराज ना होना,
किस्मत से मिल गए हो तुम, मिलके फिर जुदा ना होना,
बहूत दर्द सहा है इस दिल ने आपके बिना,
सालो बाद मिले हो, अब हमसे कभी दूर ना जाना.

Love Quotes for Husband in Hindi

तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं.
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी नहीं!

बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके,
खयालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर,
किसी और को देख के मुस्करा न सके.

जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते है,
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते.

जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो,
उसे सिर्फ चाहना, प्यार मत करना..
क्योंकि, प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन,
चाहत कभी ख़त्म नहीं होती.

जब से मिला हूँ तुमसे,
दिल की हर एक
धड़कन तुम्हारे नाम है.

यह भी पढ़े : Love Status in Hindi


दोस्तों अगर आपको यह Love Quotes in Hindi लव कोट्स हिंदी में पसंद आया हो तो जरूर शेयर करें और हमें Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.