life quotes in hindi

Life Quotes in Hindi | 4500+ जिंदगी पर सुविचार हिंदी में !

मनुष्य के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि उसे स्वयं पर ही विश्वास नहीं होता कि उसके भीतर इतनी शक्तियां विद्यमान हैं. यदि मनुष्य अपनी मन की गहराइयों में जाए तो वह अपनी शक्तियों को पहचानकर और उनका इस्तेमाल करके असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है. आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए, राह दिखाने के लिए यह लाइफ कोट्स आपकी मदद करेंगे. कुछ लोग अपने आत्मविश्वास को जाग्रत करके कार्य शुरू जरूर कर देते हैं, लेकिन मार्ग में आने वाली छोटी-छोटी बाधाओं से घबराकर वे कार्य को बीच में ही छोड़ देते हैं. राह में कितनी ही बाधाएं क्यों न आएं ये जिंदगी पर अनमोल विचार आपको जिंदगी जीना सीखा देंगे. अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो यह Life Quotes in Hindi आपको अंदर से मजबूत बनाएंगे. आपकी जिंदगी और सोच दोनों बदल देंगे.

यह लाइफ कोट्स हिंदी में आपको अंदर से मजबूत बनाएंगे चाहे कितने मुश्किल हालात हो आपको हिम्मत देंगे यह जिंदगी पर सुविचार हिंदी में. अगर आप जिंदगी में कुछ करना चाहते हो तो यह लाइफ कोट्स हिंदी में आपको आपकी मंजिल तक पहुचायेंगे. आपकी हर मुश्किल को चकनाचूर कर देंगे यह लाइफ कोट्स.

Life Quotes in Hindi

अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं.

हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी,
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.

life quotes in hindi

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि,
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि,
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.

real life quotes in hindi

जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो.

Life Quotes in Hindi

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.

heart touching life quotes in hindi

कभी कभी हम किसी के लिए,
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं.

हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,
और न ही आने वाले कल के बारे में,
सोच कर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए.

meaningful reality life quotes in hindi

जीवन में कभी भी अपने रहस्य,
किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,
क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है.

Life Quotes in Hindi

सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना.

positive reality life quotes in hindi

जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.

जो इंसान यह कहता है
मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.

unique quotes on life in hindi

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.

Real Life Quotes in Hindi

आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.

emotional quotes on life in hindi

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.

दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.

best life quotes in hindi

नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,
आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.

Life Status in Hindi

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.

life quotes in hindi 2 line

कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.

जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.

life changing quotes in hindi

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.

Life Quotes in Hindi

मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे!

happy life quotes in hindi

इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,
पर कभी इतनी नही गिर सकती
जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.

अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.

hindi suvichar on life

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.

Life Quotes in Hindi

हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,
क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे.

life struggle quotes in hindi

जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,
तो कायर पीछे हट जाता है,
और मेहनती डट जाता है.

ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है..
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.

beautiful quotes on life in hindi

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.

Zindgi Quotes in Hindi

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.

true life quotes in hindi

रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.

दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है.

Life Status in Hindi

खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.

कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.

सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती.

मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,
कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.

आदमी अच्छा था,
यह सुनने के लिए
आपको मरना पड़ता है.

Life Quotes in Hindi

मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,
हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले.

जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं.

कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है.

अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है.

जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.

उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,
बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं.

अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,
झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.

यह भी पढ़े : Attitude Status in Hindi

Heart Touching Life Quotes in Hindi

छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.

किसने चलाया ये,
तोहफे लेने-देने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती.

याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.

आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी.

हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,
इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.

माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.

Life Quotes in Hindi

जिस दिन आपको पता चलेगा के,
नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.

चंद रातों के ख्वाब
उम्र भर की नींद मांगते है.

दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.

नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं.

तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं.

काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.

Meaningful Reality Life Quotes in Hindi

अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.

किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.

जिंदगी में उस Level तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं.

Life Status in Hindi

अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको.
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न सकें.

कतार में खड़े है खरीदने वाले,
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.

कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.

जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.

ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.

Life Quotes in Hindi

रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.

अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.

ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.

रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.

ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो
एक बात हमेशा याद रखना,
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी
किसी के लिए सपने जैसी ही होगी.

कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.

यह भी पढ़े : Love Status in Hindi

Positive Reality Life Quotes in Hindi

इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता.

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.

किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था”

Life Quotes in Hindi

धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.

हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,
तुमसे क्या मिल पाएंगे.

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं,
और ऑनलाइन कितना शोर है.

किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया हो.

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं.

रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.

Life Quotes in Hindi

सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.

मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें.

आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो.
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो.

जिंदगी पर सुविचार हिंदी में

ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े
हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
पाया है वो भी किसी से कम नहीं.

जीवन में ऊँचे उठते समय
लोगो से अच्छा व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
सामना इन्हीं लोगो से करना होगा.

ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके दिखाऊ.

सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.

उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

Life Quotes in Hindi

खुश राहा करो उनकें लिये जो
अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हैं.

सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है.

यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.

Life Status in Hindi

अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.

उड़ान तो भरना है.
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.

मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.

Life Quotes in Hindi 2 Line

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है.

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा.

किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

Life Quotes in Hindi

दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता.

एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से.

इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं.

आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो.

जिंदगी में कभी हार न मानने
वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है.

किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल है.

Life Status in Hindi

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

कुछ मजबूत रिश्तें,
बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.

रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता.

Life Quotes in Hindi

रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,
हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.

किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.

मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं.

जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.

अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.

Life Status in Hindi

आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,
शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.

रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,
इंसान हमेशा परेशान रहता हैं.

जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.

Life Changing Quotes in Hindi

याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है.

आईना तू बता,
क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,
हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ.

खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.

Life Quotes in Hindi

ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
ये बात बिलकुल गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
बस मौत एक बार मिलती है.

मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.

आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी.
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए.
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.

Life Quotes in Hindi

लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.

वो सपने भी क्या काम के जो
तुम्हे नींद से नही जगाते.

खाना तलाशते कचरे में
जाहिर मज़बूरी करते हैं
मैं उस देश का वासी हु
जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.

जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.

मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.

दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.

Hindi Suvichar on Life

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.

अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है.

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.

एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो.

ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.

खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.

जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो.

Life Quotes in Hindi

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.

जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.

समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.

जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है.

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.

बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा.

कोई याद नहीं करता,
जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,
ऐसी हालत में कैसे कह दू,
कि मेरे अपने बहुत हैं.

Life Struggle Quotes in Hindi

ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,
लोगों के झांसे में आ जाता है.

वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.

ऐसा कौन हैं,
जिसके साथ आप अगले जन्म में भी
वही रिश्ता रखना चाहोगे,
जो इस जन्म में था.

स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.

Life Quotes in Hindi

हमारे जीवन का
उद्देश्य खुश रहना है.

जीवन यह नहीं है कि
हम क्या जमा करते हैं,
यह इस बारे में है कि
हम क्या देते हैं.

यह भी पढ़े : Motivational Quotes in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह Life Quotes in Hindi जिंदगी पर सुविचार हिंदी में पसंद आते है तो जरूर शेयर करें. हमें Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.