Apple के तोते उड़ा देंगा Asus का यह Laptop, 2TB स्टोरेज के साथ 45W फास्ट चार्जिंग और 15 घंटे तक तक battery backup, देखे कीमत

Technology

दुनिया भर टेक्नोलॉजी में प्रोडक्ट बनानेवाली कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बजट वाले प्रोडक्ट को लॉन्च करती हैं। बजट में कुछ भी प्रोडक्ट रहता हैं तो ग्राहक भी ज्यादा कुछ न सोचते वो प्रोडक्ट खरीद लेता हैं। ऐसे ही एक कंपनी ने अपना नया लैपटॉप ASUS Chromebook CM14 Laptop लॉन्च किया है। इसकी पूरी जानकारी आज आपको हम देनेवाले हैं।

ASUS Chromebook CM14 Laptop

भारत में Laptop बनानेवाली Asus ने कंपनी एक कमाल का Laptop लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में 15 घंटे का Battery Backup है, और इसमें 45W का फास्ट Charging Support भी दिया गया है.

Asus कंपनी ने भारत में एक नया ASUS Chromebook CM14 लैपटॉप लॉन्च किया हैं। भारत में Chromebook Lineup का लेटेस्ट एडिशन है. इस Laptop में Processor के लिए MediaTek Kompanio 520 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. Asus के इस Laptop में स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और ऑफर्स क्या हैं इसकी जानकारी लेते हैं।

ASUS Chromebook CM14 Laptop

Laptop में Specification क्या हैं?

आसुस कंपनी ने Laptop को सिर्फ एक ही Varient में लॉन्च किया है, जो 8GB RAM और 128GB Storage के साथ मिलेगा, जिसकी कीमत सिर्फ 26,990 रुपये है. इस Laptop को कंपनी ने सिर्फ एक Colour Varient में लॉन्च किया है, जो Gravity Grey Colour में है. इस Laptop को हाल ही में Amazon पर बिक्री के रखा हैं।

ASUS Chromebook CM14 के ऑफर

आसुस के इस नए Laptop पर Customer को कुछ आकर्षक ऑफर्स दिए हैं। अगर ग्राहक Asus के इस नए Laptop को One Card के जरिए Payment करके खरीदेंगे तो उन्हें Credit Card Non-EMI पर 750 रुपये और EMI पर 1200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा Asus इस Laptop के साथ यूजर्स को 12 महीने के लिए Google One का फ्री सब्सक्रिप्शन में 100GB स्टोरेज की सुविधा प्रदान करेगा।

ASUS Chromebook CM14 में फीचर्स क्या हैं?

आसुस के इस Laptop में 8GB RAM, 128GB स्टोरेज, 2TB तक माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का स्लॉट दिया हैं, 2X बिल्ट-इन स्पीक्स, Dual-area microphone, 720P HD कैमरा, 42Wh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और 15 घंटे तक तक battery backup की सुविधा दी गई है. इस Laptop में डुअल बैंड WiFi 6, और Bluetooth 5.3, Face Unlock समेत सब खास फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy F54 5G Phone Offer : Samsung का 5G स्मार्टफोन 5000 रूपये हुआ सस्ता!

Leave a Reply