iPhone के तोते उड़ा देंगा Samsung का शानदार स्मार्टफोन, 12 GB रैम, 108MP कैमरे के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Technology

Samsung Galaxy S24 FE : भारत में टेक मार्केट का कारोबार बहुत बड़ा है। बहुत सारी कंपनियां है जो अपने नए नए प्रोडक्ट लॉन्च करती है। भारत में Samsung कंपनी के स्मार्टफोन बहुत लोगों को पसंद आते है। सैमसंग एक साउथ कोरियन स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने S24 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किये। उसका भारत में ज्यादा बिक्री बढ़ी है।

इसलिए कंपनी ने S24 सीरीज का एक और नया मजबूत स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली है। उसका नाम Samsung Galaxy S24 FE है, इस फोन की फीचर्स और कीमत की जानकारी लीक हो चुकी है, यह फोन सस्ता होगा साथ ही अच्छा होगा। इसलिए जानते है इस Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Genaration 2 के Chipset के साथ 3.2 GHz का OctaCore का प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही यह एंड्राइड v 14 Based होगा। Grey, Black, Violet and Yellow कलर में उपलब्ध होगा। इसमें On Screen Fingerprint Sensor होगा साथ पावरफुल बैटरी, कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिखाई देंगे।

Samsung Galaxy S24 FE

S24 FE का डिस्प्ले

Samsung कंपनी ने इसमें स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डायनामिक AMOLED पैनल का डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका 1080 x 2400px रेजोल्यूशन होगा और 405ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगी, इसमें अधिकतम 2600 निट्स का Picutres Brightness और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

S24 FE बैटरी & चार्जर

Samsung कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का पावरफुल लिथियम पोलिमर का बैटरी को दिया है। बैटरी को चार्ज करने के लिए एक USB Type-c मॉडल का चार्जर होगा जो 25W से स्मार्टफोन को चार्ज करेगा, साथ ही यह फ़ोन Wireless Charging भी सपोर्ट करेगा।

S24 FE का कैमरा

Samsung कंपनी के Galaxy S24 FE के रियर में 108 MP +12 MP + 5 MP + 5 MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने मिली, इसमें HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग, AI स्लो मोशन, पोर्ट्रेट जिअसे और भी कई कैमरा फीचर्स मिल मिलेंगे, साथ ही सेल्फी प्रेमियों और वीडियो के लिए 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा

S24 FE रैम & स्टोरेज

Samsung कंपनी के इस स्मार्टफोन का तेज चलाने के लिए और डाटा की बचत के लिए इसमें 12GB का रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा, इसमें Memory Card स्लॉट नहीं मिलेगा.

Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च तारीख और कीमत

Samsung कंपनी का नया S24 FE स्मार्टफोन Grey, Black, Violet and Yellow कलर में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च तारीख के बारे और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस स्मार्टफोन को कई Certification Site पर देखा गया है, दुनिया की प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी वेबसाइट स्मार्टप्रिक्स का दावा है की यह स्मार्टफोन भारत में 25 मई 2024 को लॉन्च होगा साथ ही यह स्मार्टफोन 3 विभिन्न स्टोरेज के विकल्प में लॉन्च होगा इसलिए इसकी कीमत भी विभिन्न होगी। लेकिन इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 59 हजार 999 रूपये से चालू होगी।

यह भी पढ़े: DSLR की स्माइल छीन लेंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP DSLR कैमरा क्वालिटी देख लड़कियां खिचेंगी दनादन सेल्फी, देखे कीमत

Leave a Reply