रजनीकांत की लाल सलाम से रवि तेजा के फिल्म का Eagle Movie ज्यादा कलेक्शन
Eagle Movie : भारत में Valentine Day का हफ्ता चल रहा हैं तो, बॉलीवुड और साउथ के डायरेक्टर दर्शकों के लिए कई फ़िल्में 9 फरवरी को रिलीज की हैं। इसमें से साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की Lal Salam सलाम और रवि तेजा की Eagle 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साउथ के दो सुपरस्टार की जबरदस्त फिल्में रिलीज हो गई है। फिल्म लाल सलाम और ईगल को निरीक्षक द्वारा अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। साथ ही में साउथ की इन दो फिल्मों के अलावा फिल्म ‘अनवेशप्पिन कांडेतम’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन इन तीनों साउथ की फिल्मों में रवि तेजा की ‘ईगल’ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ दूसरी दिन भी ज्यादा कमाई नहीं सकी हैं। लाल सलाम और ईगल ने कितनी की कमाई जानिए।
कलेक्शन में लाल सलाम पर ईगल पड़ी भारी
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, रवि तेजा की Eagle Movie फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6.1 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। जबकि रजनीकांत की ‘Lal Salam’ पहले दिन केवल 4.3 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिर दूसरे दिन में रजनीकांत के स्पेशल कैमियो वाली फिल्म ‘लाल सलाम’ ने 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। रवि तेजा की ‘ईगल’ फिल्म ने दूसरे दिन 10.95 करोड़ कलेक्शन किया हैं।
रवि तेजा के फिल्म ईगल बजट कितनी हैं
Eagle Movie की कहानी एक कॉन्ट्रेक्ट किलर सहदेव वर्मा की है। ईगल फिल्म कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर में बनी है। इस फिल्म में काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन, विनय राय, नवदीप और मधु भी किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को तेलूगू रिलीज किया हैं और इस फिल्म को अभी हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है। रवि तेजा यह ईगल 80 करोड़ के बजट बनी है।
रजनीकांत की लाल सलाम की बजट कितनी हैं
रजनीकांत की यह फिल्म लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं। फिल्म में विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेंथिल, जीविता, के एस रविकुमार और थांबी रमैया ने फिल्म में काम किया हैं। साथ ही फिल्म में रजनीकांत कैमियो में नजर आए हैं। रजनीकांत की फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया है।
यह भी पढ़े: Article 370 इस दिन होगी रिलीज़! सस्पेंस के साथ यामी गौतम की जबरदस्त एक्टिंग
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.