बिहार के किसान का एक आयडिया! फिर होने लगी महीने की लाखों की कमाई

Business

Rajkumar Yadav Success Story : देश में कोई भी आदमी भूखा नहीं रह सकता हैं उसको खाने के लिए कुछ न कुछ तो चाहिए। भारत देश में एकादशी या छठ पूजा के बाद शादी का सीजन चालू हो जाता हैं। देश में सभी लोग जानते हैं कि अब तो शादी-विवाह में खाने की पीने की चीजे सब बदल चुकी हैं अलग अलग मेन्यू की लिस्ट आने लगी हैं। बारातियों के लिए काफी उपहार दिए जाते हैं। इनके लिस्ट में दिनों मशरूम भी शामिल हो चूका हैं। मशरूम लोग बड़े ही स्वाद से खाते हैं। ऐसे ही बिहार के एक लड़के ने मशरूम का उत्पादन लेके अपना बिजनेस बनाया हैं। जानते हैं विस्तृत से.

राजकुमार कौन हैं ?

बिहार राज्य में पुर्णिया जिले में रहने वाले राजकुमार एक किसान हैं। उन्होंने मशरूम को ही अपनी रोजी-रोटी का साधन बना लिया है। मशरूम की खेती कैसे करे और मशरूम का बिजनेस कैसा किया जाए। इस बारे में राजकुमार को जानकारी नहीं थी। फिर किसीसे मुंबई में एक शख्स मशरूम का बिजनेस करता था उसको फोन किया। फिर इसके बाद राजकुमार को मशरूम उगाने के सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिली। फिर राजकुमार ने गांव में मशरूम की खेती को शुरू किया। अब राजकुमार और उनके मशरूम हर जगह पर फेमस हो गए हैं।

Rajkumar Yadav Success Story

मशरूम का अलग अलग प्रकार में उत्पादन

राजकुमार इन दिनों 5-6 प्रकार की मशरूम का खेती करता हैं। दिनभर में 35-40 किलो ग्राम मशरूम का उत्पादन करकर बिक्री होती हैं इसी कारण राजुकमार हर महीने सिर्फ मशरूम से 1 लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं। राजकुमार ने मशरूम की गुणवत्ता में ज्यादा ध्यान दिया इसी कारण उनके मशरूम को ज्यादा मात्रा में मांग है। राजकुमार के मशरूम में अलग अलग प्रकार पिंक, बटर, ओस्टर,काजू, येलो और ब्लैक जैसी कई प्रकार की मशरूम उगाते हैं। मशरूम 2000 रुपये किलो तक बिक जाते हैं।

मशरूम घर घर कैसे पहुँच गया

राजकुमार मशरूम की बिक्री बढ़ाने के घर-घर मशरूम पहुंचाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया और मशरूम बेचने लगे। इस माध्यम से राजकुमार होम डिलीवरी करते हैं। और साथी ही में अपना फोन नंबर भी लोगों को देते है क्योंकि किसी को मशरूम चाहिए। इस नंबर पर एक कॉल करें। इसमें अच्छी बात यह हैं की ग्राहकों ने ऑर्डर देनेपर ग्राहकों को उनके घर के जगह पर समय पर ताजा मशरूम पहुंचा दिया जाता है। इसकी वजह से फोन के जरिए ही उनको ढेरों ऑर्डर मिलने लगे हैं। इसके कारण इनका मशरूम का बिजनेस काफी बढ़ा हैं।

हर महीना लाख रूपये की कमाई

राजकुमार ने किसान होने का ज्यादा फायदा उठाया और कुछ मशरूम का बिजनेस करने का फैसला लिया और इस बिजनेस की आयडिया उन्होंने मुंबई के एक व्यक्ति को फोन करके मशरूम की खेती के बारे में पूरी जानकारी ली और गांव में मशरुम की खेती करना शुरू किया। फिर उन्होंने अपनी सच्ची लगन और मेहनत से उसे घर घर जाकर बेचकर महीने का लाख रूपये कमा रहे हैं।

यह भी पढ़े: सिर्फ बर्फ बेचकर 2 युवाओं ने कमाए 1 करोड़ रूपये

दोस्तों अगर आपको यह Rajkumar Yadav Success Story अच्छी लगी हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेअर करें।

Leave a Reply