रोज कमाते थे 160 रूपये, आज हैं 122 करोड़ के मालिक !

Business

Bhuvan Bam Success Story : रोज कमाते थे 160 रूपये, आज हैं 122 करोड़ के मालिक !भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में सोशल मिडिया की क्रेज ज्यादा मात्रा में बढ़ी हैं। सोशल मिडिया प्लेटफार्म का बहुत लोग अपने कमाई का जरिया बना रहे हैं। अगर सोशल मिडिया पर दिमाग लगाकर काम किया तो उसे सफलता बड़ी मिलेगी। ऐसेही भारत के गुजरात के लड़के ने यूट्यूब की मदत से यूट्यूबर बनके कामयाबी हासिल की हैं। जो महीने में क्लब में 5000 रुपये लेके गाना गाता था। लेकिन वो लड़का आज भारत के सबसे अमीर यूट्यूबरों की लिस्ट में शामिल हो गया हैं। आज उनके पास महँगी गाड़ी भी हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। तो जानते हैं इस यूट्यूबर के बारे में।

Bhuvan Bam Success Story

कौन हैं भुवन बाम

गुजरात के वडोदरा में भुवन बाम का जन्‍म मध्‍यमवर्गीय परिवार में हुआ. उनको बचपन से ही गाने का शौक था. इसलिए उन्‍होंने गायकी को ही अपना करियर बनाने का सोच लिया फिर वो गायकी में लगन से काम करने लगे। भुवन बाम दिल्ली कैफे और रेस्‍टोरेंट्स में गाना गाकर रोज 160 रूपये मिलता था ऐसे उनको बड़ी मुश्किल से महीने का 5000 रूपये मिलता था। मन की सोच बदली फिर किस्मत चमक गई.

कैफे और रेस्‍टोरेंट्स में कई दिन गाना गाने के बाद उनको इतना पैसा नहीं मिल रहा था इसलिए भुवन बाम ने अपना सोच बदली फिर उन्होंने इस टैलेंट को यूट्यूब पर दिखाने का निर्णय लिया. भुवन बाम ने सबसे पहले एक पेरोडी वीडियो बनाया फिर उसे यूट्यूब पर डाला. यह पेरोडी वीडियो कश्‍मीर के एक वायरल वीडियो पर थी. इस वीडियो में एक बाढ़ में अपना घर खो दिया था और एक व्‍यक्ति उनको असंवेदनशील प्रश्‍न पूछ रहा था. यह वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर डाला।

भुवन बाम के इस पहले ही वीडियो को यूट्यूब पर काफी सफलता मिल गई . आगे इस तरह के एक कॉमेडियन के रूप में उनका परिचय होने लगा। फिर इसके बाद भुवन बाम ने आगे और कुछ करना हैं इसलिए उन्होंने अपनी सीरिज बीबी वाइन्‍स लॉन्‍च करके घर के लोगों को लेकर छोटे वीडियो डालने लगे। उनके बनाये हुए इस स्‍पूफ वीडियो और अलग अंदाज वाली कमेंट्री ने उन्‍हें रातोंरात स्‍टार बना दिया. बीबी की वाइन्‍स के 26.4 मिलियन Subscriber हैं।

Bhuvan Bam की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

भुवन बाम भारत के सबसे बड़े अमीर यूट्यूबर में से एक हैं. आज उनकी कुल 122 करोड़ की संपत्ति है. भुवन बाम ब्रांड एंडोर्समेंट, मूवी और यूट्यूब वीडियो से सालाना करोड़ों रुपये कमाते हैं. उन्होंने पैसो की साथ में नाम कमाया है जो एक आज सेलिब्रिटी बन चुके हैं। उन्होने बचपन से गाना गाने का शौक रखा और उसमें ही करिअर करने का हैं। उन्होंने 5 हजार महीने से कैफ़े और रेस्‍टोरेंट्स गाना गाने का काम किया हैं, लेकिन उनकी सोच ने उनका नशीब बदल डाला और वो आज भारत में सबसे बड़े अमीर यूट्यूबर में से एक हैं।

यह भी पढ़े: 16 वर्ष की आयु में स्कुल छोड़ा, आज हैं दुनिया की सबसे बड़ी अरबपति महिला

अगर आपको भी Bhuvan Bam Success Story अच्छी लगीं हैं तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.

Leave a Reply