WhatsApp ला रही हैं बेहतरीन फीचर, छोटे बिजनेसमेन को बहुत फायदेमंद साबित होगा

Technology

WhatsApp New Feature : सोशल मिडिया दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp है. भारत में 2024 तक मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को 535.8 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल भारत में ही होता हैं। इसलिए WhatsApp कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों से हमेशा आगे रहने की कोशिश करता है, इसी कारण कंपनी ऐप में लगातार बदलाव के साथ नए फीचर्स को जोड़कर अपने यूजर्स को सेवा के रूप में प्रदान करता है. इसलिए विभिन्न प्रकार के कस्टमर्स इस ऐप के प्रति आकर्षित होते हैं।

WhatsApp का नया फीचर क्या हैं

कंपनी ने इस बार ने एक ऐसा फीचर लेकर आयी हैं, जो व्हाट्सऐप ऐप के जरिए छोटा बिजनेस करने वाले यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. तो व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम Business Cloud API है। इस नए फीचर को कंपनी इस वक्त विकसित कर रही है. कंपनी इस फीचर को पूरी तरह से विकसित करने के बाद व्हाट्सऐप में आने वाले फ्यूचर अपडेट के साथ रोलआउट कर दिया जाएगा. आनेवाले फीचर को व्हाट्सऐप ने Android Version के बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध किया है।

WhatsApp New Feature

इस फीचर का क्या फायदा होगा?

WhatsApp New Feature रिलीज होने के बाद व्हाट्सऐप पर जो छोटा बिजनेस करने वाले यूजर्स (Cloud API) क्लाउट एपीआई के जरिए अपने कस्टमर्स के साथ किए गए बिजनेस सबंधित बातचीत को बिल्कुल मुफ्त में सुरक्षित रख पाएंगे। कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था की यूजर्स का चैट का ज्यादा से ज्यादा 15 GB डाटा वो Google Drive में जतन कर सकते हैं।

छोटे व्यापारियों को कैसे होगा फायदा

Google Drive के मुफ्त में मिलने वाले 15 GB स्पेस के खत्म होने के बाद यूजर्स को अपना व्हाट्सऐप चैट जतन करने के लिए क्लाउड की सर्विसेज़ खरीदनी होगी. लेकिन व्हाट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर Cloud API से छोटे व्यापारियों को अपने चैट्स को बिना खर्चे के संभालकर रखने में मदत होगी इस वजह से छोटे व्यापारियों को बिजनेस में फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़े: अब इन देशो में भी आप कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए पूरी जानकारी

Leave a Reply