अब इन देशो में भी आप कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए पूरी जानकारी

Technology

भारत के सबसे बड़े डिजिटल पैमेंट प्लेटफॉर्म कोई है तो वो हैं UPI है.जब भी आप विदेश जाते थे तो पेमेंट करने में बड़ी दिक्कत आती थी. कभी कभी क्रेडिट कार्ड नहीं चलते थे, तो कभी कार्ड गुम हो जाते थे. अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं क्यूंकि भारत का सबसे लोकप्रिय पेमेंट प्लेटफार्म UPI अब इन देशो में भी चलेगा। भारत ने मॉरीशस, श्रीलंका में RuPay कार्ड सर्विसेज की शुरुआत के साथ-साथ अपनी UPI International सेवाओं की सफलतापूर्वक शुरुआत की है.

इसके लिए गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की सहयोगी कंपनी NPCI ने एक समझौता किया है। इसके तहत विदेश जाने वाले भारतीय यात्री देश के बाहर भी गूगल पे का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस नए समझौते के बाद कॅश ले जाने और इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे की मदद लेने की जरूरत नहीं होगी।

नए फीचर की मदद से यूजर्स ना केवल भारत में बल्कि दूसरे देश में ट्रैवल करते वक्त UPI के जरिए आसानी से पैमेंट कर सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ है कि अब UPI International विदेश में ट्रांजैक्शन करने में भी आपकी मदद करेगा.

UPI International

विदेशो में कैसे कर पाएंगे UPI International पेमेंट?

  • UPI ऐप खोलकर पेमेंट सेटिंग में, UPI International चुनें.
  • जिस बैंक खाते का उपयोग आप अंतर्राष्ट्रीय UPI पेमेंट के लिए करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करे.
  • एक्टिवेशन की पुष्टि करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करें.
  • अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट सक्रिय होने के बाद क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  • UPI ऐप आपको उनकी Currancy भारतीय रुपये दिखायेगा
  • बस अब Pay Now पर टैप करें.
  • ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करें.

इन देशो में कर पाएंगे UPI से पेमेंट

अब से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), भूटान, ओमान, श्रीलंका, फ्रांस, मॉरीशस और नेपाल में यूपीआई भुगतान प्रणाली (UPI Payment System) द्वारा पेमेंट कर सकेंगे. एनपीसीआई इंटरनेशनल अमेरिका, यूरोपीय देशों और पश्चिम एशिया में यूपीआई सेवाओं का विस्तार करने के लिए बातचीत कर रहा है.

एनआईपीएल ने मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग सहित 10 देशों में क्यूआर-आधारित यूपीआई भुगतान को सक्षम करने के लिए लिक्विड ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. जल्द ही इन देशो में भी आप UPI द्वारा पेमेंट कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: 16 GB रैम और 50 MP कैमरे का Itel का स्मार्टफोन होगा कल से लॉन्च, जानिए इसके बारें में.

Leave a Reply