Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस हिंदी में
अगर आप भी किसी की याद में या किसी के बिछुड़ने के गम से काफी Sad हैं तो यह sad life quotes in Hindi की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है।
Sad life quotes in Hindi
कुछ लोग हमारी जिंदगी में
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं..
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की.
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की
कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
sad life quotes in Hindi
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है।
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत।
sad status in hindi for life
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी।
तेरे बिना जीना मुश्किल है …!
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
sad status in hindi for life
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे,
बदल गये हैं.
sad life quotes in Hindi
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो।
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है।
images डाउनलोड करनेके लिए डाउनलोड करें HeloPlus App